Kangana Ranaut की को-स्टार की संदिग्ध हालातों में मौत, फैमिली को नहीं लगी भनक

रिवॉल्वर रानी में कंगना रनौत के साथ काम करने वाली मल्लिका राजपूत का शव सुल्तानपुर स्थित उनके घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kangana Ranaut co star Mallika Rajputwho has died । एक्ट्रेस और सिंगर मल्लिका राजपूत मंगलवार 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अपने घर में संदिग्ध हालातों में मृत पाई गईं हैं। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय गायिका जिन्हें विजय लक्ष्मी के नाम से भी जाना जाता है, उनका शव कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताकुंड इलाके में उसके घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है।

मल्लिका राजपूत  ने एक्टिंग छोड़ ज्वाइन की राजनीति

Latest Videos

मल्लिका राजपूत ने एंटरेटनमेंट इंडस्ट्री के अलावा पॉलिटिक्स में भी किस्मत आज़माई थी। इसके बाद उन्होंने आध्यात्मिकता की ओर रुख किया। मल्लिका राजपूत ने 2014 में कंगना रनौत-स्टारर क्राइम कॉमेडी रिवॉल्वर रानी में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था । दिवंगत एक्ट्रेस शान के गाने यारा तुझे के म्यूजिक वीडियो में भी नज़र आई थीं। वह 2016 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुई थीं, हालांकि दो साल बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

मल्लिका राजपूत को साल 2022 में उत्तर प्रदेश में भारतीय सवर्ण संघ का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया था। मल्लिका एक ट्रेंड कथक नर्तकी थीं। वहीं वे कविताएं भी लिखती थीं। मल्लिका ने कई कविता गोष्ठियों में शिरकत करते हुए शानदार गजलों से वाहवाही बटोरी थी ।

बेटी के मन में क्या, फैमिली को नहीं लगी भनक

मां सुमित्रा सिंह ने मल्लिका की मौत के बारे में कहा कि उन्हें नहीं पता कि बेटी की मौत कब हुई, उस समय पूरी फैमिली सो रही थी। सावित्री सिंह ने बताया कि "पहले दरवाज़ा बंद था, और लाइट जल रही थी । हमने कई बार आवाज़ दी, लेकिन उसने दरवाज़ा नहीं खोला । आख़िरकार, जब खिड़की से देखा तो वह फंदे से लटक रही थी ।

पुलिस ने जताई आशंका

पीटीआई के मुताबिक, कोतवाली थाना प्रभारी श्रीराम पांडे ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला लग रहा है। हालांकि, मौत का असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde