SRK ने कराई कतर से Ex-Navy Men की रिहाई ! सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, शाहरुख खान की मैनेजर ने दिया जवाब

सुब्रमण्यम स्वामी की पोस्ट के मुताबिक कतर के नेताओं के साथ बातचीत से सॉल्यूशन नहीं निकलने के बाद, पीएम मोदी ने शाहरुख खान से इसमें शामिल होने और लोगों को रिहा करने के लिए शेखों से कॉन्टेक्ट करने के लिए कहा था। हालांकि शाहरुख खान ने इससे इंकार किया है

एंटरटेनमेंट डेस्क । भारत सरकार ने हाल में एक बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल की है। केंद्र सरकार ने कतर सरकार को उन आठ भारतीय पूर्व-नौसैनिकों को रिहा करने और प्रत्यर्पित ( extradited) करने के लिए मना लिया है। कथित तौर पर इन सभी को कतर में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।  सभी 8 आरोपियों को मौत की सजा भी सुनाई गई थी।

8 पूर्व सैनिकों की भारत वापसी को पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की जीत बताया जा रहा है, वहीं बीजेपी के सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि extradition process में शाहरुख खान का अहम रोल है।

Latest Videos

सुब्रमण्यम स्वामी की एक्स पर उनके पोस्ट के मुताबिक, कतर के नेताओं के साथ बातचीत से सॉल्यूशन नहीं निकलने के बाद, पीएम मोदी ने शाहरुख खान से इसमें शामिल होने और लोगों को रिहा करने के लिए शेखों से कॉन्टेक्ट करने के लिए कहा था। 

 

 

शाहरुख खान की मैनेजर ने जारी किया ऑफीशियल स्टेटमेंट

वहीं इस मामले में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के इंस्टाग्राम पर  ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक एक्टर की इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है।  सुब्रमण्यम स्वामी के दावों के विपरीत, शाहरुख खान ऑफिस का एक ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी करके इन अफवाहों को बेसलेस बताया गया है। उन्होंने कहा,  हम ऐसे किसी भी दावे का खंडन करते है।  इस पूरे मामले को भारत सरकार ने सॉल्व किया है। स्टेटमेंट में इस बात पर भी ज़ोर दिया गया है कि डिप्लोमेसी और विदेश नीति के मामलों में सरकार सक्षम है। कई अन्य भारतीयों की तरह, शाहरुख खान भी नेवी ऑफीसर को रिलीज़ किए जाने से खुश हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

 

 

कोर्ट ने सुना दी थी सज़ा

कतर ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को रिहा कर दिया था। इनमें से सात सोमवार सुबह घर लौट आए हैं। इस घटनाक्रम को भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत माना जाता है। बता दें कि तकरीबन साढ़े तीन महीने पहले कतर की अदालत ने इन सभी नेवल ऑफीसर को मौत की सजा सुनाई थी, हालांकि बाद में इसे कारावास में बदल दिया गया था।

ये भी पढ़ें-

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म को मिला नाम, जानें कब रिलीज होगी साउथ मूवी की रीमेक Sarfira

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk