अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म को मिला नाम, जानें कब रिलीज होगी साउथ मूवी की रीमेक Sarfira

Published : Feb 13, 2024, 02:08 PM IST
akshay kumar upcoming film titled sarfira

सार

Akshay Kumar Upcoming Film Titled Sarfira. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म को आखिरकार टाइटल मिल गया। साउथ फिल्म सोरई पट्टू की रीमेक को सरफिरा नाम मिला है। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के मूड में हैं। इस साल उनकी एक के बाद एक तकरीबन 7-8 फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसी बीच फैन्स के लिए धमाकेदार खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की अपकमिंग फिल्म जो साउथ मूवी सोरई पट्टू (Soorarai Pottru) का रीमेक है, को टाइटल मिल गया है। फिल्म का नाम सरफिरा (Sarfira) है। अक्षय ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फिल्म सरफिरा की जानकरी दी है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- इतने बड़े सपने देखो, वो तुम्हें पागल कहेंगे। #Sarfira 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

साउथ फिल्म की रीमेक है Sarfira

अक्षय कुमार की फिल्म Sarfira साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सोरई पट्टू का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान और राधिका लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि सूर्या की फिल्म सोरई पट्टू को पांच नेशनल अवॉर्ड मिले हैं। फिल्म नेदुमारन राजंगम की कहानी है, जो अपनी खुद की एयरलाइन का सपना देखता है। हालांकि, अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई जगह उसे रिजेक्शन भी झेलना पड़ता है। इन सबके बाद भी वह हार नहीं मानता और अपने सपने को पूरा करता है। कहा तो यह भी जाता है कि इसकी कहानी एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जीआर गोपीनाथ की लाइफ से प्रेरित है। सूर्या की तमिल फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। इसे सुधा कोंगारा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं, अक्षय की फिल्म की डायरेक्टर भी सुधा ही है।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

अक्षय कुमार 2024 में तहलका मचाने वाले है। इस साल सबसे पहले उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो रही है। फिल्म ईद के मौके पर 10 अप्रैल को रिलीज होगी। अली अब्बास जफर की फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया एफ, मानुषी छिल्लर लीड रोल में है। फिल्म में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा अक्षय की स्काई फोर्स, वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3 सहित अन्य फिल्में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

कचरे के ढेर में मिली इस बच्ची को सुपरस्टार ने लिया गोद, बन गई एक्ट्रेस

सबसे लंबे KISS सीन वाली 8 बॉलीवुड फिल्में, 1 में तो 23 बार देखने मिला

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग