Hindi

कचरे के ढेर में मिली इस बच्ची को सुपरस्टार ने लिया गोद, बन गई एक्ट्रेस

Hindi

किसने लिया कूड़े के ढेर में पड़ी बच्ची को गोद

आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती वो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने कचरे में पड़ी बच्ची को गोद लिया था। उन्होंने लीगली इस बच्ची को अपनाया और इसे दिशानी नाम दिया। 

Image credits: instagram
Hindi

दिशानी को असली मां-बाप छोड़ गए थे

दिशानी जब छोटी थीं तो उसके असली मां-बाप उसे कचरे के ढेर में छोड़कर चले गए थे। मिथुन चक्रवर्ती और उनकी पत्नी योगिता बाली ने फिर उसे गोद लिया।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे पता चला मिथुन चक्रवर्ती को बच्ची के बारे में

मिथुन चक्रवर्ती को दिशानी की जानकारी न्यूज पेपर के जरिए मिली थी। इसके बाद उन्होंने पत्नी योगिता बाली से बेटी को गोद लेने के बारे में बात की थी।

Image credits: instagram
Hindi

पापा की तरह टैलेंटेड है दिशानी

दिशानी पापा मिथुन चक्रवर्ती की तरह ही बेहद टैलेंटड है। इतना ही नहीं वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दिशानी ने किया एक्टिंग का कोर्स

रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स किया है।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती की बेटी

दिशानी ने 2017 में शॉर्ट फिल्म होली स्मोक से डेब्यू किया। फिल्म को उनके बड़े भाई उशमेय (रिमोह) चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद वो हॉलीवुड फिल्म द गेस्ट में नजर आ चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बेहद ग्लैमर है दिशानी

आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी बेहद ग्लैमरस है। उनका इंस्टाग्राम उनकी गई गॉर्जियस फोटोज से भरा पड़ा है।

Image credits: instagram
Hindi

किसके साथ रिलेशनशिप में दिशानी

दिशानी हॉलीवुड एक्टर कोडी सुलेक के साथ रिश्ते में हैं, जिनके साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Image credits: instagram

बॉलीवुड स्टार ने किया नौकरानी से Rape, पीक पर हो गया करियर बर्बाद

सबसे लंबे KISS सीन वाली 8 बॉलीवुड फिल्में, 1 में तो 23 बार देखने मिला

मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई TBMAUJ, चौथे दिन कमाए महज इतने करोड़

ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन का वो KISS जिसने कर दिया था कांड, मचा था बवाल