
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को दिसंबर 2023 में अचानक हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी पूरी फैमिली परेशान हो गई थी। इतना ही नहीं कहा तो यह भी गया था कि वह क्लिनिकली डेड हो गए थे। हालांकि, अब वह ठीक है। दिल का दौरा पड़ने के 2 महीने बाद श्रेयस ने अपनी हेल्थ कंडीशन को लेकर बात की और बताया कि वह दिन-ब-दिन ठीक हो रहे हैं। आपको बता दें कि श्रेयस ने हिंदी के साथ कुछ मराठी फिल्मों में भी काम किया है। दिल का दौरा पड़ने से पहले वह अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे थे।
श्रेयस तलपड़े ने बताई अपनी हालत
श्रेयस तलपड़े ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपनी हेल्थ कंडीशन को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना की थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया- सबसे पहले मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने उस रात मेरी मदद की। सभी डॉक्टर, तकनीशियन, अस्पताल के कर्मचारी और फैंस जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की। अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। भगवान के आशीर्वाद से मैं हर दिन ठीक हो रहा हूं। बता दें कि श्रेयस अभी भी डॉक्टरों की सलाह पर अपना दिनभर का काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि वह अब थोड़ा बहुत काम कर रहे हैं। वे बहुत खुश हैं और फिर से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।
श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग फिल्म
आपको बता दें कि श्रेयर तलपड़े ने अपने करियर कुछ हिट फिल्मों में काम किया है। वे डोर, इकबाल, ओम शांति ओम और रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरिज में नजर आ चुके हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह अक्षय कुमार की मूवी वेलकम टू द जंगल है। ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म में तकरीबन 35 से ज्यादा कलाकार काम कर रहे है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है।
ये भी पढ़ें...
ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन का वो KISS जिसने कर दिया था कांड, मचा था बवाल
2024 की 10 सबसे पॉपुलर हसीनाएं, 9वें नंबर वाली तो बॉलीवुड से ही गायब
कौन है 38 की एक्ट्रेस जिसने निक्कर खसकाकर दिखाया टैटू, हो गया कांड