
एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) एक बार फिर अपनी गलत हरकतों की वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं। वैसे, आपको बता दें कि आदित्य अपने गुस्से को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। बता दें कि आदित्य हाल ही में भिलाई में एक कॉलेज में लाइव कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आदित्य एक फैन को अपनी फोटोज क्लिक करता देख इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने पहले उसको अपने माइक से मारा और फिर उसका मोबाइल छीनकर पब्लिक में फेंक दिया। इस वीडियो के कारण आदित्य एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
आदित्य नारायण की हरकत पर भड़के लोग
फैन को पहले माइक से मारना और फिर उसका मोबाइल छीनकर फेंकने वाला आदित्य नारायण का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग आदित्य पर भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने लिखा- आदित्य नारायण के साथ प्रॉब्लम क्या है, इन्हें किस बात का इतना घमंड है? एक अन्य ने लिखा- कौन है ये जोकर और किस बात का इतना घमंड है। एक बोला- और जाओ ऐसे सडे हुए सेलिब्रिटी के फंक्शन में। एक ने गुस्सा निकालते हुए लिखा- इसको इतना भाव ही क्यों देते हैं। एक बोला- आसानी से फेम मिलने से ऐसे ही दिमाग खराब होता है। एक बोला- पब्लिक मूर्ख है, कामधंधा छोड़कर इनके शो में भिड़ करने जाती है। ऐसे लोगों को सर पर चढ़ाने का क्या मतलब? बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में यही फर्क है साउथ वाले अपने फैंस को बहुत इज्जत देते है। जबकि बॉलीवुड वाले पैर की जूती समझते है।
कौन है आदित्य नारायण
आपको बता दें कि आदित्य नारायण बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं। वैसे आदित्य खुद भी एक अच्छे सिंगर है। आदित्य ने कुछ फिल्मों गाने भी गाए है और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम भी किया है। आदित्य सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के कई सीजन्स को होस्ट भी किया है।
ये भी पढ़ें...
300 साल पुराने इस महल में 7 फेरे लेगी इश्कबाज एक्ट्रेस, वेडिंग Details
दूसरी शादी के 3 मंथ बाद प्रेग्नेंट हुई शाहरुख खान की पाकिस्तानी हसीना!
अधूरी रही इन 7 CELEBS की मोहब्बत की कहानी, 2 निकले भयानक धोखेबाज