Hindi

अधूरी रही इन 7 CELEBS की मोहब्बत की कहानी, 2 निकले भयानक धोखेबाज

Hindi

अभिषेक बच्चन-करिश्मा कपूर

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर ने 5 साल तक डेटिंग की। अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन पर अपनी सगाई की घोषणा की, लेकिन सगाई के चार महीने बाद ही रिश्ता टूट गया।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान-संगीता बिजलानी

सलमान खान-संगीता बिजलानी ने सगाई की और शादी की तैयारियां शुरू की। शादी के कार्ड तक बांटे गए लेकिन संगीता को पता चल गया था कि सलमान उन्हें धोखा दे रहे हैं और सबकुछ खत्म हो गया। 

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार-रवीना टंडन

रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने अपनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हुए गुपचुप सगाई कर ली थी, लेकिन रवीना को भनक लग गई थी कि अक्षय उनको धोखा दे रहे हैं और किसी और को भी डेट कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विवेक ओबेरॉय-गुरप्रीत गिल

कहा जाता है कि विवेक ओबेरॉय और मॉडल गुरप्रीत गिल ने सगाई की थी। सगाई के कुछ वक्त बाद विवेक फिल्मों में आए और बिजी हो गए। इस बात से नाराज हो गुरप्रीत ने सगाई तोड़ दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

उपेन पटेल-करिश्मा तन्ना

बिग बॉस के घर में करिश्मा तन्नाऔर उपेन पटेल रिलेशनशिप में आए। दोनों ने सगाई भी की लेकिन आपसी अनबन और झगड़ों के कारण ब्रेकअप हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

कुमार गौरव-रीमा कपूर

राज कपूर-राजेंद्र कुमार ने दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहा। राज कपूर चाहते थे कि उनकी बेटी रीमा की शादी राजेंद्र के बेटे कुमार गौरव से हो। दोनों की सगाई भी की गई लेकिन टूट गई।

Image credits: instagram
Hindi

शिल्पा शिंदे-रोमित राज

बिग बॉस फेम शिल्पा शिंदे और रोमित राज ने सगाई की और फिर शादी करने का फैसला किया। हालांकि, दोनों के बीच परिवार को लेकर मतभेद हुए और फिर अचानक सगाई तोड़ दी।

Image credits: instagram

'शक्तिमान' फिल्म का बजट, कौन होगा हीरो और कौन बनेगा विलेन, जानिए सबकुछ

एक इंजीनियर, जो झुग्गी में पला, 3-3 दिन भूखा सोया, फिर एक्टर बन छा गया

सलमान खान से छिनी एक और बड़ी फिल्म! पुराने दोस्त के साथ टूटा रिश्ता

लाल सिंह चड्ढा डिजास्टर हुई तो ऐसा था आमिर का हाल, Ex-Wife का खुलासा