Hindi

एक इंजीनियर, जो झुग्गी में पला, 3-3 दिन भूखा सोया, फिर एक्टर बन छा गया

Hindi

पठान का एक बच्चा, जो दिग्गज सितारा

22 अक्टूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में पठान फैमिली में एक बच्चे का जन्म हुआ, जो बॉलीवुड का दिग्गज स्टार बना। हम बात कर रहे हैं कादर खान की।

Image credits: Social Media
Hindi

झुग्गी में हुआ कादर खान का पालन पोषण

सुन्नी मुस्लिम परिवार में जन्मे कादर खान का पालन-पोषण कमाठीपुरा की झुग्गी-बस्ती में हुआ। उनकी फैमिली काबुल से मुंबई शिफ्ट हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कादर खान की मां ने कर ली थी दूसरी शादी

कादर खान के पैरेंट्स का जब तलाक हो गया तो उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। लेकिन उनका सौतेला बाप खूब मारपीट करता था।

Image credits: Social Media
Hindi

सप्ताह में तीन दिन भूखे सोते थे कादर खान

कादर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हफ्ते में 3 दिन उनके परिवार को खाली पेट सोना पड़ता था। तब उन्होंने झुग्गी के अन्य बच्चों की तरह एक लोकल मिल में काम करने का फैसला लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

मां ने पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी थी

कादर के मुताबिक़, उनकी मां ने उनसे कहा था, "तुम्हारा 3 रुपए/दिन हमेशा एक जैसा रहेगा। लेकिन अगर तुम्हे गरीबी से निकलना है तो तुम्हारा पढ़ाई करना बहुत जरूरी है।"

Image credits: Social Media
Hindi

सिविल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रैजुएट हुए कादर खान

मां की सलाह मान कादर ने स्कूलिंग, फिर मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन, फिर सिविल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रैजुएशन किया। उन्होंने एमएच सबू सिद्दिक कॉलेज में बतौर इंजीनियर काम भी किया।

Image credits: Social Media
Hindi

दिलीप कुमार ने दिया था कादर खान को पहला ब्रेक

कादर खान को पहला ब्रेक दिलीप कुमार ने फिल्म 'दाग' में दिया था, जिसके लीड हीरो राजेश खन्ना थे। बतौर राइटर उनकी पहली फिल्म 'जवानी दीवानी' थी, जिसके लिए उन्हें 1500 रुपए मिले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा संग जमती थी कादर खान की कॉमिक टाइमिंग

कादर खान की कॉमिक टाइमिंग गोविंदा संग खूब जमती थी। दोनों ने साथ में 'कुली नं. 1', 'आंटी नं. 1', 'राजा बाबू' और 'साजन चले ससुराल' जैसी फिल्मों में काम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

रोटी के लिए कादर खान ने लिखे थे पहली बार डायलॉग

कादर खान ने पहली बार राजेश खन्ना स्टारर फिल्म 'रोटी' के डायलॉग्स लिखे थे, जिसके लिए उन्हें 1.21 लाख रुपए मिले थे। बाद में खन्ना की कई फिल्मों के डायलॉग्स कादर ने ही लिखे।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन की 22 फ़िल्में कादर खान ने लिखीं

कादर ने अमिताभ बच्चन के लिए 'मिस्टर नटवरलाल', 'खून पसीना', 'दो और दो पांच', 'सत्ते पे सत्ता', 'इंकलाब', 'हम' और 'अग्निपथ' जैसी 22 फ़िल्में लिखीं, जिनमें से ज्यादातर ब्लॉकबस्टर रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

2018 में हुआ कादर खान का निधन

अंतिम वक्त में कादर खान टोरंटो, कनाडा में रहते थे। वहीं, 31 दिसंबर 2018 को उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके बेटे सरफ़राज़ ने इस बात की जानकारी शेयर की थी।

Image Credits: Social Media