Hindi

ये दिया था शाहरुख खान ने गौरी को 1st वेलेंटाइन GIFT, सुनकर लगेगा झटका

Hindi

शाहरुख खान-गौरी खान वेलेंटाइन डे

आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक वेलेंटाइन डे मनाते हैं। वहीं, शाहरुख खान और गौरी खान भी वेलेंटाइन डे 2024 मनाने की तैयारी में हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान-गौरी मोस्ट पॉपुलर कपल

शाहरुख खान और गौरी खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं। दोनों को अक्सर साथ में कई इवेंट्स में रोमांटिको पोज देते देखा जा चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

34 साल से साथ है शाहरुख खान-गौरी

शाहरुख खान और गौरी खान पिछले 34 साल से एक-दूसरे का साथ पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं। कपल हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट भी करते दिखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान का पहला वेलेंटाइन गिफ्ट

शाहरुख खान ने आस्क मी सेंशन के दौरान बताया था कि उन्होंने गौरी को पहला वेलेंटाइन डे गिफ्ट क्या दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

क्या था शाहरुख खान ने गौरी को

शाहरुख खान ने 2023 में आस्क मी सेंशन के दौरान एक फैन के सवाल का सवाल देते हुए कहा- मुझे अगर अच्छी तरह याद है तो मैंने गौरी को पिंक कलर के प्लास्टिक  के ईयरिंग्स दिए थे।

Image credits: instagram
Hindi

1991 में की थी शाहरुख खान ने शादी

शाहरुख खान ने अक्टूबर 1991 में गौरी से शादी की थी। गौरी से शादी के बाद शाहरुख की पहली फिल्म दीवाना रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान-गौरी डेटिंग

शाहरख खान ने गौरी को एक पार्टी में देखा था और उनपर दिल हार बैठे थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। शादी से पहले शाहरुख-गौरी ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान ने 2023 में अपनी दो फिल्में पठान और जवान से बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। उनकी फिल्म डंकी भी हिट रही।

Image credits: instagram

180 FLOP देने वाला कौन है देश का इकलौता एक्टर, जो है 400 CR का मालिक

इश्क में कोई बर्बाद तो कोई बना खूंखार, 8 मूवी देखते ही हिल जाएगा दिमाग

सबसे खतरनाक लव स्टोरीज, रोंगटे खड़े कर देता है 11 फिल्मों का क्लाइमैक्स

Teddy Day, लव स्टोरी में बेहद खास है टेडी, इन फिल्मों में दिखा खास रोल