मिथुन चक्रवर्ती के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में सर्वाइव करना आसान नहीं था। उन्होंने अपने शुरुआती दौर में कई रिजेक्शन झेले और कई फिल्मों से उन्हें निकाला भी गया।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स हिट और फ्लॉप के दौर से गुजरते है। मिथुन चक्रवर्ती इस दौर से सबसे ज्यादा गुजरे। लंबे समय तक मिथुन की लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें। उनके करियर का सबसे बुरा दौर तब आया जब लगातार उनकी 33 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं थीं।
फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स के खाते में फ्लॉप फिल्में आती हैं, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती देश के एकमात्र ऐसे हीरो है जिनके खाते में 180 फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड है।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने अभी तक के करियर में तकरीबन 370 फिल्मों में काम किया। हालांकि, इनमें से उनकी कुछ ही फिल्म हिट हुई। फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलते रहे।
मिथुन चक्रवर्ती की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही, लेकिन ये फिल्में लो बजट रही और इनसे मेकर्स को घाटा नहीं हुआ बल्कि इन फिल्मों ने घाटे की भरपाई तक की।
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म हिट हो या फ्लॉप लेकिन अगर उनकी संपत्ति पर नजर डाले तो कोई भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 400 करोड़ की संपत्ति है।
मिथुन चक्रवर्ती कई रियल स्टेट के मालिक है। देश के कई शहरों में उनकी रियल स्टेट संपत्तियां हैं। साथ ही वह 73 की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में अपने स्टाइल से खास पहचान बनाई। आपको बता दें कि उन्होंने हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और भोजपुरी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।