इश्क में कोई बर्बाद तो कोई बना खूंखार, 8 मूवी देखते ही हिल जाएगा दिमाग
Bollywood Feb 11 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
आमिर खान की फिल्म PK
आमिर खान की पीके में सिम्पल सी लव स्टोरी दिखाई है। इसमें एक एलियन को इंसान से प्यार हो जाता है। फिल्म में आमिर ने एलियन का रोल प्ले किया है, जो अनुष्का शर्मा से प्यार करने लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल
रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल भी एकतरफा प्यार पर बेस्ड थी। इस फिल्म में रणबीर दोनों हीरोइनों से एकतरफा प्यार करते हैं और बर्बाद हो जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
धनुष की फिल्म रांझणा
सोनम कपूर-धनुष की रांझणा एक तरफा प्यार की कहानी पर बेस्ड थी। फिल्म में धनुष को सोनम से प्यार हो जाता है, जो किसी और के प्यार में होती है। एकतरफा प्यार में धनुष बर्बाद हो जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान की फिल्म डर
शाहरुख खान की फिल्म डर भी एकतरफा प्यार पर बेस्ड थी। इसमें शाहरुख, जूही चावला के प्यार में इतने पागल हो जाते हैं कि खूंखार बन जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान की फिल्म तेरे नाम
सलमान खान-भूमिका चावला की फिल्म तेरे नाम एक ऐसा आशिक का कहानी है, जो प्यार में पागल तक हो जाता है। इसमें सलमान ने एक पागल प्रेमी का रोल प्ले किया है।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो
शाहरुख खान-प्रिटी जिंटा की फिल्म कल हो ना हो में एक ऐसे आशिक की कहानी बताई है जो अपनी बीमारी के कारण खुद के प्यार को कुर्बान कर देता है।
Image credits: instagram
Hindi
शाहुरुख खान की फिल्म देवदास
शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित-ऐश्वर्या राय की देवदास प्यार में नाकाम आशिकों पर आधारित थी। फिल्म में तीनों लीड स्टार्स एक-दूसरे से प्यार करते लेकिन सच्ची मोहब्बत किसी को नहीं मिलती।
Image credits: instagram
Hindi
रणबीर कपूर की रॉकस्टार
रणबीर कपूर-नरगिस फखरी की फिल्म रॉकस्टार एक पागल प्रेमी की कहानी पर बेस्ड है। इसमें लीड हीरो अपने प्यार को पाने के लिए खुद को बर्बाद कर लेता है।