Teddy Day, लव स्टोरी में बेहद खास है टेडी, इन फिल्मों में दिखा खास रोल
Bollywood Feb 10 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:adobe stock
Hindi
फिल्मों में डेडी
फिल्मों में टेडी वियर का खूब इस्तेमाल किया जाता है। कई फिल्मों में लवर्स के बीच टेडी वियर के साथ खूबसूरत सीन फिल्माए गए हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
Darlings
डार्लिंग्स मूवी में विजय वर्मा का किरदार अपनी पत्नी (आलिया भट्ट ) को एक क्यूट पिंक टेडी बियर गिफ्ट करता है। ये लव सीन के खूब पसंद किया गया था।
Image credits: social media
Hindi
Love Story 2050
लव स्टोरी 2050 में बू नाम का एक रोबोटिक टेडी बियर को दिखाया गया था, जो फिल्म में हमेशा प्रियंका चोपड़ा के साथ रहता है। फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन बू को काफी समय तक याद किया गया।
Image credits: social media
Hindi
Maine Pyaar Kiya
'मैंने प्यार किया' के एक रोमांटिक सीन में भाग्यश्री को टेडी बियर गोद में लिए दिखाया गया था। वे ब्लैक कैप पहने है, इस पर friend लिखा हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
Sanam Teri Kasam
सनम तेरी कसम में मावरा हावकेन को टेडी बियर गेटअप में फिल्म की हीरो से मिलती है। इस टेडी वियर आउटफिट से ही फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है।
Image credits: social media
Hindi
Stree
हॉरर कॉमेडी मूवी स्त्री में, राजकुमार राव का किरदार अपनी प्रेमिका श्रद्धा कपूर को इंप्रेस करने के लिए एक बड़ा टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। स्त्री 2 साल 2024 में रिलीज़ हो सकती है।