Hindi

सलमान खान से छिनी एक और बड़ी फिल्म! पुराने दोस्त के साथ टूटा रिश्ता

Hindi

सलमान खान एक और फिल्म से बाहर

संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' के बाद सलमान खान एक और बड़ी फिल्म से बाहर हो गए हैं। चर्चा है कि वे सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में नज़र नहीं आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्यों टूटा सलमान-बड़जात्या का बॉन्ड?

मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान और सूरज बड़जात्या के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते उनका बॉन्ड टूट गया है। क्रिएटिव सेंसिबिटीज के मामले में दोनों एक-दूसरे से अलग हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह हो सकती थी सलमान-सूरज की अगली फिल्म

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि सूरज बड़जात्या सलमान खान को लेकर 'प्रेम की शादी' फिल्म बनाने वाले थे। हालांकि, ताजा अपडेट यही है कि अब यह फिल्म सलमान संग नहीं बनेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कई चीजों पर नहीं बन सकी सलमान-सूरज में सहमति

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “स्क्रिप्ट उनका कॉमन आधार थी। लेकिन वक्त के साथ कई चीजों पर उनकी सहमति नहीं बन सकी। इसलिए उन्होंने आपसी सहमति से इसे बंद करना सही समझा।”

Image credits: Social Media
Hindi

नए कलाकारों को मौक़ा देंगे सूरज बड़जात्या

कहा जा रहा है कि सूरज स्क्रिप्ट पर फिर से काम करेंगे और नए कलाकारों को मौका देंगे। रणवीर सिंह या वरुण धवन सलमान की जगह प्रेम बन सकते हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय मार्च तक लिया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सूरज-सलमान ने 4 फ़िल्में साथ की

सूरज बड़जात्या-सलमान खान चार फिल्मों 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' में साथ काम कर चुके हैं और चारों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान की अपकमिंग फ़िल्में

सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों में 'द बुल', 'टाइगर वर्सेस पठान', 'दबंग 4' और 'किक 2' शामिल हैं। वे पिछली बार 'टाइगर 3' में दिखे, जिसने वर्ल्डवाइड 466.63 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

लाल सिंह चड्ढा डिजास्टर हुई तो ऐसा था आमिर का हाल, Ex-Wife का खुलासा

प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं कंगना रनौत? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कह डाला

ये दिया था शाहरुख खान ने गौरी को 1st वेलेंटाइन GIFT, सुनकर लगेगा झटका

180 FLOP देने वाला कौन है देश का इकलौता एक्टर, जो है 400 CR का मालिक