Bollywood

लाल सिंह चड्ढा डिजास्टर हुई तो ऐसा था आमिर का हाल, Ex-Wife का खुलासा

Image credits: Facebook

'लाल सिंह चड्ढा' से टूट गए थे आमिर खान

आमिर खान अपनी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने से बुरी तरह हिल गए थे। इसका खुलासा उनकी पूर्व पत्नी किरण ने किया, जो 'लापता लेडीज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

Image credits: Facebook

किरण राव ने बताया 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ क्या हुआ?

किरण ने एक बातचीत में कहा, "जब आप सभी कोशिश करते हैं और वह चीज़ काम नहीं करती तो वाकई निराशा होती है। लाल सिंह चड्ढा के साथ भी ऐसा ही हुआ।"

Image credits: Facebook

'लाल सिंह चड्ढा' की विफलता का आमिर पर असर पड़ा

बकौल किरण, "इसका आमिर पर गहरा प्रभाव पड़ा।हम सभी इससे प्रभवित हुए, क्योंकि यह ऐसा प्रोजेक्ट था, जिसने कई चरण देखे। इसने कोविड-19 के रोलरकोस्टर का सामना किया।"

Image credits: Facebook

आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट थी 'लाल सिंह चड्ढा'

किरण बताती हैं, "लाल सिंह चड्ढा आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट थी। हमारे द्वारा इसे बनाने के एक दशक पहले से वे इसके स्क्रिप्ट रेत लेने की कोशिश कर रहे थे।"

Image credits: Facebook

2022 में रिलीज हुई थी 'लाल सिंह चड्ढा'

'लाल सिंह चड्ढा' 2022 में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म 1994 में आई टॉम हंक्स स्टारर हॉलीवुड मूवी 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक थी।

Image credits: Facebook

'लाल सिंह चड्ढा' का बजट और कमाई

बताया जाता है कि 'लाल सिंह चड्ढा' 180 करोड़ में बनी थी। भारत में इस फिल्म ने सिर्फ 58.73 करोड़ का नेट और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 129.64 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म डिजास्टर रही थी।

Image credits: Facebook