Hindi

प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं कंगना रनौत? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कह डाला

Hindi

मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुईं कंगना रनौत

कंगना रनौत शनिवार को हैदराबाद में तेलुगु फिल्म 'रजाकार : द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ़ हैदराबाद' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया के लोगों से बात की।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

क्या प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं कंगना रनौत

इवेंट के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या एक दिन उनका देश की प्रधानमंत्री बनने का विचार है? इस पर कंगना ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी में प्रधानमंत्री के रोल को लेकर मजाक किया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

कंगना रनौत ने मीडिया को क्या जवाब दिया?

कंगना ने अपने जवाब में कहा, "मैंने 'इमरजेंसी' नाम की एक फिल्म की है। यह फिल्म देखने के बाद कोई भी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहेगा।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी का रोल कर रहीं कंगना

कंगना रनौत ने इमरजेंसी का निर्देशन किया है और इसकी प्रोड्यूसर भी वही हैं। इस फिल्म में वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं, जिसमें उनकी कहानी दिखाई जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

राजनीति में आने के सवाल पर बोल चुकीं कंगना रनौत

नवम्बर 2023 में कंगना ने एक ट्वीट में लिखा था, "मैं राजनीतिक नहीं, बल्कि सेंसिटिव और सेंसिबल इंसान हूं। मुझे कई बार राजनीति में आने के लिए कहा गया, लेकिन मैं नहीं आई।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत?

जब कंगना से रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? तो उन्होंने कहा था, "श्रीकृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे।"

Image credits: Social Media
Hindi

14 जून को रिलीज होगी कंगना रनौत की इमरजेंसी

इमरजेंसी बतौर सोलो डायरेक्टर कंगना रनौत की पहली फिल्म है।14 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण और श्रेयस तलपड़े जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे।

Image credits: Social Media

ये दिया था शाहरुख खान ने गौरी को 1st वेलेंटाइन GIFT, सुनकर लगेगा झटका

180 FLOP देने वाला कौन है देश का इकलौता एक्टर, जो है 400 CR का मालिक

इश्क में कोई बर्बाद तो कोई बना खूंखार, 8 मूवी देखते ही हिल जाएगा दिमाग

सबसे खतरनाक लव स्टोरीज, रोंगटे खड़े कर देता है 11 फिल्मों का क्लाइमैक्स