कंगना रनौत शनिवार को हैदराबाद में तेलुगु फिल्म 'रजाकार : द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ़ हैदराबाद' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया के लोगों से बात की।
इवेंट के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या एक दिन उनका देश की प्रधानमंत्री बनने का विचार है? इस पर कंगना ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी में प्रधानमंत्री के रोल को लेकर मजाक किया।
कंगना ने अपने जवाब में कहा, "मैंने 'इमरजेंसी' नाम की एक फिल्म की है। यह फिल्म देखने के बाद कोई भी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहेगा।"
कंगना रनौत ने इमरजेंसी का निर्देशन किया है और इसकी प्रोड्यूसर भी वही हैं। इस फिल्म में वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं, जिसमें उनकी कहानी दिखाई जाएगी।
नवम्बर 2023 में कंगना ने एक ट्वीट में लिखा था, "मैं राजनीतिक नहीं, बल्कि सेंसिटिव और सेंसिबल इंसान हूं। मुझे कई बार राजनीति में आने के लिए कहा गया, लेकिन मैं नहीं आई।"
जब कंगना से रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? तो उन्होंने कहा था, "श्रीकृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे।"
इमरजेंसी बतौर सोलो डायरेक्टर कंगना रनौत की पहली फिल्म है।14 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण और श्रेयस तलपड़े जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे।