'शक्तिमान' का बजट कितना, कौन होगा हीरो और कौन बनेगा विलेन, जानिए सबकुछ
Bollywood Feb 11 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
कौन होगा 'शक्तिमान' का लीड हीरो?
मुकेश खन्ना की सुपरहीरो फिल्म 'शक्तिमान' में रणवीर सिंह लीड हीरो होंगे। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' की डेट्स उन्होंने 'शक्तिमान' को दे दी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कितना होगा 'शक्तिमान' का बजट?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'शक्तिमान' का बजट लगभग 300-350 करोड़ रुपए होगा। फिल्म में वर्ल्डक्लास हैवी VFX और ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
'शक्तिमान' में कौन बनेगा तमराज किल्विस?
चर्चा है कि मलयालम एक्टर टोविनो थॉमस को 'शक्तिमान' में तमराज किल्विस के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। सालभर पहले खुद टोविनों भी इस ओर इशारा कर चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
दिलचस्प होंगे तमराज किल्विस के हथियार
'शक्तिमान' की टीम ने फिलहाल, तमराज किल्विस के हथियारों पर काम कर रही है, जिन्हें थोर के हैमर की तरह रोचक और कैप्टेन अमेरिका की शील्ड की तरह सिम्पल रखने की प्लानिंग है।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन होगा 'शक्तिमान' का डायरेक्टर?
बताया जा रहा कि मलयालम फिल्मों के पॉपुलर निर्देशक बेसिल जोसेफ को 'शक्तिमान' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अरुण अनिरुद्ध, जस्टिन मैथ्यू और दुर्गेश सिंह इसके राइटर होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन होगा 'शक्तिमान' का प्रोड्यूसर?
पहले सोनी पिक्चर इस ट्रायोलॉजी को प्रोड्यूस करने वाले थे। लेकिन अब साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं और मुकेश खन्ना इसके को-प्रोड्यूसर होंगे।