Kartik Aaryan के लिए दीवानगी, 9 दिन साइकल चलाकर पहुंचा मुंबई, एक्टर का था ऐसा रिएक्शन

Published : Feb 11, 2024, 11:38 PM ISTUpdated : Feb 12, 2024, 12:05 AM IST
kartik aaryan,

सार

 कार्तिक आर्यन का एक जबरा फैन 9 दिन साइकल चलाकर झांसी से मुंबई पहुंचा । जैसे ही एक्टर को इस बारे में जानकारी मिली वो उससे मिलने के लिए उतावले हो गए।

एंटरेटनमेंट डेस्क, Fan reached Mumbai from Jhansi by cycling for 9 days to meet Kartik Aaryan । बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को, उनका एक जबरा फैन उनसे मिलने आया था। ये शख्स झाँसी से साइकिल पर सवार होकर मुंबई तक पहुंचा था। एक्टर से मिलने का ये जुनून उन्हें मुंबई तक खींच लाया। 9 दिन घंटों साइकल चलाकर जब ये युवक कार्तिक आर्यन से मिला तो एक्टर भी इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने फैन को पूरी रिस्पेक्ट देकर उसके साथ तस्वीरें खिंचवाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कार्तिक के फॉलोअर्स ने उनके इस बर्ताव की खूब तारीफ की है।

 कार्तिक आर्यन ने फैंन को दी पूरी रिस्पेक्ट

विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में, कार्तिक आर्यन को ब्लैक टी शर्ट और लोअर में स्पॉट किया गया। वो अपने घर से बाहर आकर फैन से मिलते हुए देखे गए। एक्टर का ये प्रशंसक साइकिल पर नौ दिनों तक सीधे झाँसी से मुंबई तक यात्रा करके पहुंच था। कार्तिक ने अपने इस फैन से बहुत आत्मीयता से मुलाकात करके उसका हालचाल पूछा। वहीं इस फैन ने कार्तिक आर्यन के पैर छुए, वहीं एक्टर ने युवक के इमोशन को पूरा सम्मान देते हुए उसके साथ तस्वीरें खिंचवाई।

 



नेटीजन्स ने अलग- अलग रिएक्शन

अपने फैन के साथ इस तरह फोटो खिंचवाने, हाथ मिलाने उसे अटेंड करने के लिए सोशल मीडिया फॉलोअर्स ने कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की है। कुछ लोगों ने इसे पीआर स्टंट भी बताया है। एक शख्स ने लिखा जबर्दस्ती बुलाया था क्या आर्यन ने।” दूसरे ने कहा - अब ऐसी गफलत ना करो, किसी दिन फंस जाओगे।

कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट

कार्तिक आर्यन को आखिरी बार बड़े पर्दे पर कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा में देखा गया था। वे इस समय में कबीर खान के डायरेक्शन में बनने वाली चंदू चैंपियन की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। उनकी पाइपलाइन में आशिकी 3 भी है।

ये भी पढ़ें-

शाहिद कपूर की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की कमाई में दूसरे दिन उछाल, जानें कितना हुआ बिजनेस
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे