Mithun Chakraborty Latest Health Update: कैसी है मिथुन की हालत, कब होंगे डिस्चार्ज?

73 साल के मिथुन चक्रवर्ती को शनिवार यानी 10 फ़रवरी को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनके फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंता में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज फिल्म स्टार और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की सेहत को लेकर अपडेट आया है। रविवार को अस्पताल प्रबंधन ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया, जिसमें उन्होंने उनकी हालत स्थिर बताई है। उन्होंने 73 साल के मिथुन चक्रवर्ती के हेल्थ बुलेटिंग में कहा है, “उनकी रिकवरी अच्छे से हो रही है। वे पूरी तरह होश में हैं, स्वस्थ हैं और एक्टिव हैं। उन्होंने हल्का खाना खाया है। छुट्टी से पहले उनकी जांच की जाएगी।” बताया जा रहा है कि अस्पताल में मिथुन दा की MRI हुई है और कुछ अन्य मेडिकल टेस्ट भी कराए गए हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने की मिथुन चक्रवर्ती से मुलाक़ात

Latest Videos

इस बीच पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने अस्पताल पहुंचकर मिथुन चक्रवर्ती से मुलाक़ात की और उनका हाल जाना। अस्पताल से मिथुन दा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अस्पताल में बेड पर लेटा देखा जा सकता है। राजनेता और उनके अन्य समर्थक उन्हें घेरे हुए हैं और बातचीत कर रहे हैं। मिथुन को ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, जिसके चलते उनकी बांह में ड्रिप भी लगी नजर आ रही है।

शनिवार को कराया गया मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल में भर्ती

शनिवार को मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हो रही थी। हालांकि, मिथुन के बेटे महाअक्षय ने इन ख़बरों का खंडन किया था और कहा था कि उनके पिता को शुगर लेवल की रुटीन जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था। शनिवार रात रिपोर्ट्स में अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी होने का दावा किया गया, जिसके तहत मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक का बताया गया था।

मिथुन को हाल ही में मिला पद्मभूषण सम्मान

मिथुन चक्रवर्ती भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं। कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया है। मिथुन बीते 5 दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी पहली फिल्म 'मृगया' थी और उन्हें पिछली बार बंगाली फिल्म 'काबुलीवाला' में देखा गया था।

और पढ़ें…

मिथुन चक्रवर्ती को किस बात पर आता था रोना, वजह जान रह जाएंगे हैरान

'शक्तिमान' का बजट कितना, कौन होगा हीरो और कौन बनेगा विलेन, जानिए सबकुछ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज