शाहिद कपूर की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की कमाई में दूसरे दिन उछाल, जानें कितना हुआ बिजनेस

Published : Feb 11, 2024, 08:40 AM IST
film teri baaton mein aisa uljha jiya box office collection day 2

सार

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Collection Day 2. शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा बहुत उछाल देखने को मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha) 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन ठीकठाक रहा है। अब मूवी के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। खबरों की मानें तो फिल्म की कमाई में दूसरे दिन यानी शनिवार को उछाल देखने को मिल है। Sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब तक भारत में फिल्म लगभग 16.2 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

वेलेंटाइन डे पर होगी Teri Baaton Mein Aisa Uljha की अच्छी कमाई

फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह वेलेंटाइन डे पर अच्छी कमाई कर सकती है। उम्मीद है कि फिल्म मंगलवार को वेलेंटाइन डे 2024 तक अपनी गति बरकरार रखेगी। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को शनिवार को कुल मिलाकर 22.16 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली। बता दें कि फिल्म को अमित जोशी और अराधना साह ने डायरेक्ट किया है।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha के बारे में

फिल्म निर्माता अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर एक ऐसे व्यक्ति का रोल प्ले कर रहे हैं जो सिफरा (कृति सेनन) नाम की रोबोट के प्यार में पड़ जाते हैं और शादी तक करने का फैसला करते हैं। पिछले हफ्ते दिल्ली में फिल्म की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृति सेनन ने फिल्म में दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया था। धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था- "वह बहुत प्यारे हैं, वह बहुत गर्मजोशी से भरे हैं। वह जिस तरह से आपसे मिलते हैं, वह आपके सिर पर हाथ रख देते हैं, वाकई कमाल है।" उन्होंने डिंपल कपाड़िया के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी याद करते हुए कहा था-"डिंपल मैम सबसे अच्छी हैं। वह बहुत पक्की एक्ट्रेस हैं और वह जो कुछ भी कहती हैं बहुत इम्प्रेसिव होता है।"

ये भी पढ़ें...

इश्क में कोई बर्बाद तो कोई बना खूंखार, 8 मूवी देखते ही हिल जाएगा दिमाग

क्या आपने देखी रजनीकांत की 8 धांसू मूवीज, 1 ने फोड़ दिया था बॉक्स ऑफिस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग