Mithun Chakraborty की हेल्थ अपडेट, डॉक्टर्स ने बताया Ischemic Cerebrovascular Stroke

Published : Feb 10, 2024, 11:41 AM ISTUpdated : Feb 10, 2024, 09:37 PM IST
Mithun Chakraborty Hit Movies

सार

एक्टर-पॉलिटिशयन मिथुन चक्रवर्ती  को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था । ऐसा दावा किया गया था कि एक्टर को चेस्ट पेन और  बेचैनी के बाद  आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टर्स ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mithun Chakraborty admitted to hospital after heart pain । बॉलीवुड के स्टार और राजनेता मिथुन को जनरल चेकअप के लिए कोलकाता के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कई पोर्टल पर ये खबर थी कि  मिथुन को हार्ट में पैन, बेचैनी होने के बाद कोलकाता के अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि उनके बारे में कोई ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की गई थी।  
हॉस्पिटल जारी कर सकता है हेल्थ बुलेटिन

73 साल के मिथुन चक्रवर्ती को शनिवार 10 फरवरी को सुबह एक प्रायवेट हॉस्पिटल में जाते हुए देखा गया था । ऐसा दावा किया गया था कि बेचैनी महसूस होने के बाद एक्टर को अस्पताल ले जाया गया था । हालांकि   हॉस्पिटल की तरफ से उनकी तबीयत को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया  था । वहीं उस दौरान मिथुन की फैमिली की तरफ से कोई डिटेल शेयर नहीं की गई थी ।  देर शाम डॉक्टर्स ने एक्टर की हेल्थ अपडेट शेयर की है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट के मुताबिक   मिथुन  को Ischemic Cerebrovascular Stroke का पता चला है, एक्टर पूरी तरह से कॉंशस हैं,  उनकी बॉडी पार्टस अच्छी तरह से काम कर रहे हैं'

 जब मिथुन चक्रवर्ती केनिकले आंसू

मिथुन चक्रवर्ती साल 2023 में टीवी शो 'सारेगापामा' में गेस्‍ट के तौर पर शामिल हुए थे। उस दौरान बेटे नमाशी चक्रवर्ती पापा को प्यारा सा वीडियो मैसेज शेयर किया था। इसके बाद मिथुन बेहद इमोशनल हो गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ था। एक्टर अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। मिमोह औऱ नमाशी भी अक्स र सोशल मीडिया पर पिता के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं।  

'द कश्मीर फाइल्स' में दिखा दमदार किरदार

मिथुन चक्रवर्ती की साल 2023 में सुपरहिट मूवी 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई थी । बंगाली फिल्म 'प्रोजापति', 'काबुलीवाला' में भी मिथुन नज़र आए थे । फिलहाल उनकी कोई फिल्म पाइपलाइन में नहीं हैं।


मिथुन चक्रवर्ती के बारे में मिमोह ने दी थी अपडेट

मिथुन चक्रवर्ती के बारे में साल 2022 में अस्पताल में एडमिट होने की खबर वायरल हुई थी, इसके बाद फैन्स परेशान हो गए थे। उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने पापा को स्वस्थ बताया था। उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि मिथुन चक्रवर्ती की किडनी में स्टोन था जिसे निकाल दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

Article 370 का रोंगटे खड़े करने वाला ट्रेलर आउट, फिर दिखा कश्मीरियों का दर्द

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग