TBMAUJ Review: एंटरटेनमेंट ओवरलोडेड के साथ अल्टीमेट क्लाइमैक्स है शाहिद कपूर की फिल्म का

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: वेलेंटाइन वीक के दौरान शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया शु्क्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में ओवरलोडेड मनोरंजन है और कमाल का क्लाइमैक्स है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वेलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज हुई डायरेक्टर अमित जोशी (Amit Joshi) और अराधना शाह (Aradhana Sah) की फिल्म हार्ट ब्रेकिंग लव स्टोरी के साथ एंटरटेनमेंट से भरी हुई है। इस फिल्म के जरिए शाहिद-कृति पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। स्क्रीन पर दोनों के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री वाकई देखने लायक है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर हैं।

कैसी है Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की कहानी

Latest Videos

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कहानी बाकी फिल्मों से हटकर है। लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें कुछ डिफरेंट कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहा है। हालांकि, फिल्म में कुछ खामियां भी है। यह फिल्म एक ऐसे शख्स आर्यन (शाहिद कपूर) की कहानी है, जिसे एक लड़की सिफरा (कृति सेनन) से प्यार हो जाता है। लेकिन कहानी में तब जबरदस्त ट्विस्ट आता है जब उसे पता चलता है कि जिसे वो चाहता है वो इंसान नहीं बल्कि एक ह्यूमनॉइड एंड्रॉइड रोबोट है। यहीं से कहानी में उलटफेर शुरू होते हैं। आर्यन, सिफरा को घर लेकर आता है अपने परिवार से मिलवाने। आर्यन का परिवार एक से बढ़कर एक कॉमेडी कैरेक्टर्स से भरा पड़ा है। घर में सिफरा की अजीबोगरीब हरकतों को देखकर सभी हैरान होते हैं। धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है और देखने मिलता है कि कैसे एक लव स्टोरी का हार्ट ब्रेकिंग एंड होता है।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya में कलाकारों की एक्टिंग

डायरेक्टर अमित जोशी और अराधना शाह की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में वो सारा मसाला है, जो एक एंटरटेनमेंट फिल्म में होना चाहिए। शाहिद कपूर और कृति सेनन की साथ में यह पहली फिल्म है। स्क्रीन पर साथ में दोनों कमाल के लगे हैं। शाहिद हमेशा की तरह इस फिल्म में भी बेहतरीन रहे है। कुछ जगह उनकी ओवर एक्टिंग नजर आई। वहीं, कृति लंबे समय बाद कुछ डिफरेंट करती नजर आईं। फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, राजेश कुमार, ग्रुशा कपूर, आशीष वर्मा, अनुधा फतेहपुरी लीड रोल में है। सभी ने अपने छोटे-छोटे रोल से दर्शकों को जमकर हंसाने की कोशिश की है। फिल्म एक तरह से कॉमेडी जोन की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का डायरेक्शन और साउंड ट्रैक

फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का डायरेक्शन अमित जोशी और अराधना शाह ने किया है। उन्होंने इस फिल्म के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बीच इमोशन को बनाए रखने की कोशिश की है। दोनों ही एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए है, जिसमें दर्शकों को रोबोट और इंसान की बीच खूबसूरत कैमिस्ट्री देखने मिल रही है। फिल्म का डायरेक्शन बेहतरीन है, थोड़ी बहुत कहीं चूक नजर आती है, जिसमें सुधार की काफी गुंजाइश दिखती है। फिल्म के गाने और साउंड ट्रैक काफी शानदार है। सिनेमेट्रोग्राफी काफी अच्छी है। फिल्म का टाइटल ट्रैक बहुत ही कमाल का है।

1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को एक साथ दुनियाभर के 70 देशों की 1200 लोकेशन पर रिलीज किया गया है। फिल्म की 1500 स्क्रीन पर देखा जा सकता है। फिल्म को 75 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें...

6 फिल्मी कपल की दास्तान-ए-मोहब्बत, 1 ने नकली रिंग पहना किया था प्रपोज

2024 के बड़े त्योहारों पर होगा धमाका, जानें कब-कौन सी मूवी होगी रिलीज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025