Vicky Kaushal हुए घायल, स्टंट सीक्वेंस के बाद इस हालत में दिखे 'Sam Bahadur'

Published : Feb 08, 2024, 06:14 PM ISTUpdated : Feb 08, 2024, 07:08 PM IST
ananya panday arjun kapoor to vicky kaushal and these bollywood celebs spotted at different places in mumbai

सार

Vicky Kaushal got injured on the sets of upcoming movie Chhava, छावा सेट पर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ के पति अब कुछ दिन घर पर ही आराम करेंगे।

RAMAYAN में राम बनने से पहले 1 बड़ा काम करेंगे रणबीर कपूर, सबसे पहले 60 दिन यहां होगी शूटिंगएंटरटेनमेंट डेस्क, Vicky Kaushal  njured : एंटरटेनमेंट डेस्क । विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) को उनकी अगली फिल्म छावा ( Chhava ) के सेट पर घायल हो गए हैं। एक्टर को आर्म स्लिंग में देखा गया है । इसके बाद उनके फैंस ने गहरी चिंता जताई है।

स्ंटट सीन के दौरान घायल हुए विक्की कौशल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की को आगामी फिल्म में एक स्टंट सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान चोट लग गई। एक पापराज़ी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में विक्की कौशल को उनके घर के बाहर कैज़ुअल ड्रेस में घायल अवस्था में देखा गया है । फैंस को उनकी हेल्थ की चिंता सता रही है।

विक्की कौशल अब कुछ हफ्ते करेंगे आराम

रिपोर्टों से पता चलता है कि चोट 'छावा' के एक एक्शन सीक्वेंस के फिक्चराइजेशन के दौरान लगी । ऐसा माना जा रहा है कि एक्टर अब कुछ हफ्तों तक आराम करेंगे, इसके बाद वे छावा की शूटिंग में पार्टीसिपेट करेंगे । 

 

 

 

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा इसी साल 2024 में रिलीज़ होने की उम्मीद है। इस मूवी को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। विक्की कौशल  के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा है। सैम बहादुर के अलावा उनकी सारा अली खान   केा साथ ज़रा हटके ज़रा बचके मूवी ने थिएटर पर बंपर कमाई की है ।  विक्की कौशल की साल 2024 में

एनिमल से हुआ सैम बहादुर का मुकाबला

इस बीच, विक्की को आखिरी बार सैम बहादुर में देखा गया था। मेघना गुलज़ार के डायरेक्शन में बनी सैम बहादुर वार बेस्ड मूवी है, जो भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख ने भी अहम किरदार अदा किए हैं। सैम बहादुर बीते साल 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी । विक्की कौशल की इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की एनिमल से हुए था।

ये भी पढ़ें- 

RAMAYAN में राम बनने से पहले 1 बड़ा काम करेंगे रणबीर कपूर, सबसे पहले 60 दिन यहां होगी शूटिंग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Avatar: Fire and Ash Day 3: धुरंधर को कड़ी टक्कर, जेम्स कैमरून की मूवी ने कमा डाले इतने करोड़
Dhurandhar ने शाहरुख खान की पठान को पटका, बीते 3 दिन में कमाए 100 करोड़