300 साल पुराने इस महल में 7 फेरे लेगी इश्कबाज एक्ट्रेस, वेडिंग Details
Hindi

300 साल पुराने इस महल में 7 फेरे लेगी इश्कबाज एक्ट्रेस, वेडिंग Details

शादी कर रही सुरभि चंदना
Hindi

शादी कर रही सुरभि चंदना

टीवी शो नागिन की एक्ट्रेस सुरभि चंदना ब्वॉयफ्रेंड करन शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। सुरभि की शादी से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आई है।

Image credits: instagram
चोमू पैलेस में होगी सुरभि चंदना की शादी
Hindi

चोमू पैलेस में होगी सुरभि चंदना की शादी

सुरभि चंदना डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही है। वे करन शर्मा के साथ जयपुर के चोमू पैलेस में 7 फेरे लेंगी।

Image credits: instagram
300 साल पुराना है चोमू पैलेस
Hindi

300 साल पुराना है चोमू पैलेस

सुरभि चंदना-करन शर्मा जिस चोमू पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं वो 300 साल पुराना है। अंदर से दिखने में पैलेस बेहद खूबसूरत है।

Image credits: instagram
Hindi

1 मार्च को लगेगी सुरभि चंदना को मेहंदी

सुरभि चंदना की वेडिंग सेरेमनी की बात करें तो उनको 1 मार्च को सुबह 10 बजे मेहंदी लगेगी। वहीं, शाम को 7 बजे सूफियाना महफिल सजेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सुरभि चंदना को हल्दी लगेगी

सुरभि चंदना को 2 मार्च को सुबह 9 बजे हल्दी लगाई जाएगी। शाम 5 बजे सुरभि, करन शर्मा के साथ 7 फेरे लेंगी। रात 9 बजे से रिसेप्शन पार्टी होगी।

Image credits: instagram
Hindi

2 रीति-रिवाज से होगा सुरभि चंदना की शादी

सुरभि चंदना की शादी पंजाबी और राजस्थानी रीति-रिवाज से होगी। सुरभि पंजाबी हैं और करन शर्मा राजस्थानी।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसा पति चाहती थी सुरभि चंदना

सुरभि चंदना ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि वह कभी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लड़के से शादी नहीं करना चाहती थीं। बता दें कि उनके होने वाले पति बिजनेसमैन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

13 साल से डेट कर रही सुरभि चंदना

सुरभि चंदना और करन शर्मा एक-दूसरे को 13 साल से डेट कर रहे हैं। सुरभि का कहना है कि करन उन्हें और उनके काम को बहुत सपोर्ट करते हैं।

Image credits: instagram

YRKKH के 3 Twist: इस शख्स ने तानी अरमान पर गोली, अभीरा से की जबरदस्ती

आपके फेवरेट स्टार्स ऐसे मनाएंगे Valentine Day, ये है प्लानिंग

Anupamaa 4 Spoiler: अनु-अनुज को रंगे हाथों पकड़ेगा ये शख्स, होगा तमाशा

YRKKH Spoiler Alert: दिन दहाड़े घर में घुसकर किसने किया अभिरा पर हमला?