आपके फेवरेट स्टार्स ऐसे मनाएंगे Valentine Day, ये है प्लानिंग
TV Feb 11 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
Valentine Day के लिए स्टार्स ने की प्लानिंग
वेलेटाइन डे केलिए कपल खूब तैयारी करते हैं। कोई पेरिस जाने काप्लान करता है तो कोई ताजमहल के दीदार को पहुंचता है। कई सेेलिब्रिटी ने भी इस खास दिन के लिए तैयारियां की हैं।
Image credits: social media
Hindi
Lakshya Kochhar
लक्ष्य कोचर की प्लानिंग अपने पार्टनर को स्ट्रांग बनाने की है। टीवी एक्टर का मानना है कि अपने साथी को बिना डाउट के बस इमोशनल सपोर्ट देना चाहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
Chahatt Khanna
एक्ट्रेस चाहत खन्ना इस दिन पर ही स्पेशल लंच के साथ रोमांटिक होना चाहती हैं। वे फेवरेट कॉकटेल या मॉकटेल का भी तैयार रखेंगी ।
Image credits: social media
Hindi
Monica Singh
टीवी एक्ट्रेस मोनिका सिंह ने अपने फ्रेंडस के साथ वेलेंटाइन डे सेलीब्रेट करेंगी। उन्होंने कहा कि ब्रेकअप के बाद थोड़ा मुश्किल है, लेकिन मेरे दोस्त मेरे साथ हैं।
Image credits: social media
Hindi
Sheeba Akashdeep
शीबा आकाशदीप के लिए उनके बच्चे ही सब कुछ हो गए हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि वेलेटाइन डे केयर, रिस्पेक्ट और feeling of completeness है।
Image credits: social media
Hindi
Rishabh Sahni
टीवी एक्टर ऋषभ साहनी कार्टिंग, पूलिंग या स्काइ डाइविंग के अलावा मूवी की प्लानिंग कर सकते हैं। इसके साथ शानदार डिनर भी स्पेशल डे का पार्ट होगा।