YRKKH के 3 Twist: इस शख्स ने तानी अरमान पर गोली, अभिरा से की जबरदस्ती
TV Feb 12 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से परेशान हुई अभीरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है में' आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि युवराज, अभिरा के पीछे-पीछे उदयपुर पहुंच गया है, जिससे अभीरा परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
युवराज को पता चली यह चीज
बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि युवराज को पता चल गया है कि अभिरा शादीशुदा है और इसी वजह से वो पता लगाने पहुंच जाएगा कि अभिरा ने किससे शादी की है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स तानेगा अरमान पर बंदूक
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा एक साथ होंगे, तभी वहां पर युवराज आ जाएगा और भड़क जएगा और अरमान पर बंदूक तान देगा। वो गोली चलाने वाला होगा, तभी अरमान के आगे अभिरा आ जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान जाएगा रूही के साथ
लेकिन वो गोली नहीं चला पाता क्योंकि तब तक अभिरा और अरमान अंदर चले जाते हैं। इसके बाद रूही दादी से गोयनका हाउस जाने का पूछेगी और तब विद्या, अरमान को बोलेगी कि वो रूही को छोड़ दे।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा के घर में होगी इसकी एंट्री
इस मौके पर अभिरा घर में अकेले रहने का सोचकर खुश हो जाएगी और फिर सभी लोग एक-एक करके चले जाएंगे। अभिरा सबके जाने के बाद खूब डांस करेगी। दूसरी तरफ युवराज पौद्दार हाउस में एंट्री लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से घबराएगी अभीरा
युवराज घर में मास्क लगाकर आएगा और वो उसे देखकर घबरा जाएगी। वहीं अभिरा मास्क मैन को अपने सामने देखकर घबरा जाएगी। तभी युवराज उसके पास आएगा और उसे यहां से लेकर जाने का फैसला करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास?
वो अभिरा के पास आने की कोशिश करेगा। लेकिन अभिरा भागने लगेगी। तभी दोनों के बीच काफी देर तक खींचतान चलती है और जैसे ही युवराज अभिरा को पकड़ लेता है।