कौन है 38 की एक्ट्रेस जिसने निक्कर खसकाकर दिखाया टैटू, हो गया कांड
Bollywood Feb 12 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
नसरत भरूचा ने कहां बनवाया
नुसरत भरूचा ने एक टैटू बनवाया है, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर गदर मच गया है।
Image credits: instagram
Hindi
नुसरत भरूचा ने दिखाया टैटू
नुसरस भरूचा ने अपनी निक्कर खिसकाकर टैटू दिखाया। इस फोटो में देख सकते हैं कि वह अपना टैटू दिखाते हुए सेल्फी क्लिक कर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नुसरत भरूचा को पड़ रही लताड़
नुसरत भरूचा की हरकत पर सोशल मीडिया पर उनको जमकर लताड़ पड़ा रही है। एक ने लिखा- टैटू आर्टिस्ट ने पैसे लिए है या दिए हैं। एक ने पूछा- कहां तक गया है ये टैटू।
Image credits: instagram
Hindi
नुसरत भरूचा लोगों के निशाने पर
नुसरत भरूचा पर एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- अब टैटू दिखाने के लिए और छोटे कपड़े पहनोगी। एक अन्य ने लिखा- जिसने टैटू बनाया उसके तो मजे हो गए।
Image credits: instagram
Hindi
बोल्डनेस के लिए फेमस नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा चाहे एक्टिंग के लिए फेमस हो ना हो लेकिन अपनी बोल्डनेस के लिए काफी पॉपुलर हैं। उन्हें ज्यादातर इवेंट्स में बोल्ड आउटफिट्स में ही देखा जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
नुसरत भरूचा का बॉलीवुड करियर
नुसरत भरूचा ने 2006 में आई फिल्म जय संतोषी मां से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा से मिली।
Image credits: instagram
Hindi
नुसरत भरूचा की फिल्में
नुसरत भरूचा ने प्यार का पंचनामा के दोनों पार्ट में काम किया है। इसके अलावा आकाशवाणी, डर एट मॉल, सोनू के टीटू की स्वीटी, छलांग, मरजावां, छोरी जैसी फिल्मों में काम किया है।
Image credits: instagram
Hindi
नुसरत भरूचा की ड्रीम गर्ल रही सुपरहिट
2019 में आई नुसरत भरूचा की आयुष्मान खुराना के साथ वाली फिल्म ड्रीम गर्ल सुपरहिट रही। 28 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।