Hindi

अधूरी LOVE STORY, हर GF का बनाया करियर, कुंआरा रह गया 2900 CR का मालिक

Hindi

सलमान खान की पूरी नहीं हुई लव स्टोरी

सलमान खान की लव स्टोरी जग विख्यात हैं, कई एक्ट्रेस के साथ उनका लॉंग टाइम अफेयर चला है। उन्होंने कई हीरोइन का करियर बनाया है। हालांकि ये सभी एक्ट्रेस उन्हें छोड़कर जा चुकी हैं। 

Image credits: social media
Hindi

संगीता बिजलानी

सलमान खान का बेहद खास रिश्ता संगीता बिजलानी के साथ रहा है। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी । हालांकि सोमी अली के साथ अफेयर की जानकारी लगने के बाद दोनों के बीच दूरियां आ गई थी।

Image credits: social media
Hindi

सोमी अली

सलमान खान के खिलाफ सोमी अली अक्सर मुखर होकर बयान देती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि सलमान की बेवफाई ने उनका करियर बर्बाद कर दिया ।

Image credits: social media
Hindi

ऐश्वर्या राय

सलमान खान  ​ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी फैंस के बीच अट्रेक्शन का पॉइंट रही है। विवेक ओबेरॉय के साथ ऐश्वर्या की नजदीकियों की जानकारी लगने के बाद सलमान ने खासा बखेड़ा खड़ा किया था।

Image credits: social media
Hindi

ऐश- सलमान का टूटा रिश्ता

ऐश्वर्या पर हुकूमत चलाने से वे अनकंफर्ट महसूस करने लगी थी । इसके बाद धीरे- धीरे दोनों के बीच खटास आ गई। आज भी दोनों एक-दूसरे का सामना करने से बचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कैटरीना कैफ

​सलमान की लाइफ में कैटरीना कैफ को ऐश्वर्या का रिप्लेसमेंट बताया गया था। दोनों के बीच काफी लंबे समय तक अच्छी बॉंडिग बनी रही । 

Image credits: social media
Hindi

सलमान- कैटरीना की टूटी जोड़ी

हालांकि सलमान-कैटरीना का भी ब्रेकअप हो गया । एक्ट्रेस अब विक्की कौशल के साथ शादी करके सुखी जीवन बिता रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

Yulia Vantur

रोमानिया निवासी यूलिया वंतूर और सलमान खान की नजदीकियां भी मीडिया की सुर्खियों में रहा है। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सलमान खान की शादी का कब खत्म होगा इंतज़ार

 2900 करोड़ की संपत्ति के मालिक सलमान खान अभी तक कुंआरे हैं। उन्होंने  एक बार कहा थी वो कितनी लड़कियों के साथ रिलेशन में रहे हैं, ये बात उनके साथ कब्र में दफन हो जाएगी।  

Image credits: Social Media

माहिरा खान नहीं 2024 में यह हसीनाएं बनेंगी मां, तीसरा नाम करेगा हैरान

TBMAUJ को मिला वैलेंटाइन वीक का फायदा, तीसरे दिन किया तगड़ा कारोबार

अधूरी रही इन 7 CELEBS की मोहब्बत की कहानी, 2 निकले भयानक धोखेबाज

'शक्तिमान' फिल्म का बजट, कौन होगा हीरो और कौन बनेगा विलेन, जानिए सबकुछ