'आदिपुरुष' कॉन्ट्रोवर्सी पर अब आया कृति सेनन का बयान, एक्ट्रेस ने कह दी यह बड़ी बात

'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म 3 दिनों में ही 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। इस बीच फिल्म में सीता को रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। हालांकि इस पर फिल्म के एक्टर्स ने रिएक्ट नहीं किया है। इस बीच कृति ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने फिल्म की बुराई करने वालों को पर डायरेक्टली तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने कुछ वीडियो शेयर कर अपने दिल की बात जरूर लिख दी है। कृति सेनन के इस पोस्ट को देखने के बाद लग रहा है कि वो फिल्म 'आदिपुरुष' की आलोचना के बजाए इसकी होने वाली तारीफों पर फोकस कर रही हैं।

कृति ने शेयर की खास वीडियोज

Latest Videos

कृति ने अपने पोस्ट में कुछ थिएटर्स के वीडियोज शेयर किए हैं, जहां फिल्म देखकर लोग खुशी से जय श्री राम चिल्ला रहे हैं और जमकर तालियां बजा रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर कर कृति ने लिखा, 'सिर्फ खुशी, चियर्स और तालियों पर फोकस कर रही हूं। जय सिया राम।' कृति के इस कैप्शन से साफ हो गया है कि उनके लिए 'आदिपुरुष' पर चल रहा विवाद मायने नहीं रखता है।

 

'आदिपुरुष' के खिलाफ हो रहा है जमकर प्रदर्शन

हालांकि, अब कृति के इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा है कि उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि इस फिल्म के फैक्ट्स में बहुत सारी गलतियां थीं। लेकिन कृति पर रिएक्ट नहीं किया है। आपको बता दें 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही विवादों से घिरी हुई है। ऑडियंस को फिल्म के डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं और इस वजह से देशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इन बढ़ते विवादों को देखने के बाद फिल्म के मेकर्स का कहाना है कि जल्द ही इसके डायलॉग्स बदल देंगे। हालांकि, इन विवादों के बीच यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने भारत में 4 दिनों में 241.10 करोड़ रुपए की कमाई की है।

हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है 'आदिपुरुष'

ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस्ड 'आदिपुरुष' हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है। इसके हिंदी डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर हैं। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) का किरदार निभाया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?