Adipurush Massive Drop In Day 4 Collection. प्रभास की आदिपुरुष के कलेक्शन में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म को सभी तरफ से निगेटिव रिव्यू मिलने के कारण इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला।
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में आने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। माइथोलॉजिकल स्टोरी पर बनी फिल्म पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। ट्रेड रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिलने के कारण सोमवार को इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने भारत में लगभग सभी भाषाओं में 20 करोड़ रुपए कमाए, जो कि 18 जून की कमाई के मुकाबले लगभग 50 करोड़ रुपए कम हैं। बता दें कि फिल्म ने 700 करोड़ के बजट वाली आदिपुरुष को इसके विवादित डायलॉग्स की वजह से बैन तक करने की मांग की गई जा रही है। फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं।
बिगड़ा आदिपुरुष का खेल
आदिपुरुष की रिलीज का जिस तरह से इंतजार किया जा रहा था और उम्मीद थी कि वह बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेंगी, हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया। फिल्म ने 3 दिन तो जमकर कमाई की, लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार को इसका खेल बिगड़ गया। निगेटिव रिव्यू, कमजोर स्क्रिप्ट और खराब डायलॉग्स के कारण फिल्म की कमाई में एकदम गिर गई। इतना ही नहीं फिल्म को हर तरफ से आलोचना झेलनी पड़ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपए की कमाई की। हिंदी वर्जन की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म ने भारत में 10 करोड़ रुपए की कमाई की है। भारत में चार दिनों फिल्म का टोटल कलेक्शन 241.10 करोड़ रुपए रहा। रविवार को आदिपुरुष ने 69.1 करोड़ रुपए कमाए थे और सोमवार को निगेटिव माउथ पब्लिसिटी के कारण इसमें लगभग 50 करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई। मेकर्स ने बैकलैश का सामना करने के बाद डायलॉग्स में बदलाव करने का फैसला किया है।
रामायण पर बेस्ड आदिपुरुष का मेकर्स ने बनाया मजाक
ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित आदिपुरुष वाल्मीकि की रामायण पर आधारित एक पौराणिक कहानी है। जब से फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से इसकी प्रामाणिकता और तथ्यों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अरुण गोविल, जिन्होंने हिट टीवी शो रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाई,ने आदिपुरुष को 'हॉलीवुड का कार्टून' कहा। वहीं, धारावाहिक महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना का कहा कहना है कि रामायण का सबसे बड़ा और भयानक मजाक है आदिपुरुष। उन्होंने मेकर्स को भी जमकर लताड़ लगाई।
ये भी पढ़ें...
बॉलीवुड स्टार्स के 8 सुपर FLOP KIDS, चौंका देगा लिस्ट में इन 2 का नाम
ग्लैमर वर्ल्ड की TOP 10 सबसे अमीर हसीनाएं, लिस्ट में No. 1 कौन
आदिपुरुष विवाद: रामायण की सीता ने क्यों पहनी सालों पुरानी साड़ी