Hindi

मिलिए 8 सुपर FLOP स्टार KIDS से, जो नहीं पा सके मां-बाप की तरह स्टारडम

Hindi

फ्लॉप रहे राहुल खन्ना

सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना अपने करियर में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जो उनके पिता ने किया। राहुल के खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अपने दम पर ट्विंकल खन्ना ने नहीं 1 भी हिट

सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना का करियर भी खास नहीं रहा। उन्होंने अपने दम पर एक भी हिट नहीं दी। ट्विंकल ने खुद ही एक्टिंग छोड़ दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

Flop स्टार किड ईशआ देओल

अपने जमाने के स्टार्स रहे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का करियर भी सुपरफ्लॉप रहा। ईशा ने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर शादी कर घर बसा लिया।

Image credits: instagram
Hindi

हिट डायरेक्टर का Flop बेटा उदय चोपड़ा

किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले डायरेक्टर यश चोपड़ा का बेटा उदय चोपड़ा अपने करियर के हर मुकाम पर फेल साबित हुआ। उदय अपने दम पर एक भी हिट नहीं दे पाए। अब वह प्रोड्यूसर बन गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चंद पिल्मों में ही दिखीं तनिषा मुखर्जी

गुजरे जमाने की नामी एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनिषा मुखर्जी की गिनती सुपरफ्लॉप स्टार किड्स में की जाती है। हालात यह है कि तनिषा की फिल्मों के नाम तक कई लोग नहीं जानते।

Image credits: instagram
Hindi

बाप सुपरहिट बेटा सुपरफ्लॉप

गुजरे जाने के सुपरस्टार जीतेंद्र का बेटा तुषार कपूर फिल्मों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया। अपने दम पर एक फिल्म नहीं देने वाले तुषार सालों पहले एक्टिंग छोड़ चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हिट मां की फ्लॉप बेटी सोहा अली खान

सोहा अली खान गुजरे जमाने की सुपरस्टार शर्मिला टैगोर की बेटी है। हालांकि, सोहा मां जैसे मुकाम इंडस्ट्री में हासिल नहीं कर पाई। सोहा अभी भी काम कर रही है, लेकिन पहचान नहीं बना पाई।

Image credits: instagram
Hindi

जुबली स्टार का FLOP बेटा कुमार गौरव

इंडस्ट्री में जुबली स्टार के नाम से फेमस राजेंद्र कुमार का बेटा कुमार गौरव वन फिल्म वंडर बनकर रह गए। उनकी डेब्यू फिल्म लव स्टोरी हिट रही और इसके बाद उन्हें फ्लॉप का तमगा मिल गया।

Image credits: instagram

Tiku weds Sheru एक्ट्रेस अवनीत कौर का अब तक का सबसे बोल्ड लुक

पूजा भट्ट की प्रॉपर्टी करोड़ों में, फिल्मों से दूर यहां से होती है कमाई

आदिपुरुष के लिए प्रभास के मन में थी उथल पुथल, ऐसे किया खुद को तैयार

बेहद ग्लैमरस हैं आदिपुरुष की मंदोदरी,2 मिनट के लिए वसूले इतने करोड़ रु