सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना अपने करियर में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जो उनके पिता ने किया। राहुल के खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं हैं।
सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना का करियर भी खास नहीं रहा। उन्होंने अपने दम पर एक भी हिट नहीं दी। ट्विंकल ने खुद ही एक्टिंग छोड़ दी थी।
अपने जमाने के स्टार्स रहे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का करियर भी सुपरफ्लॉप रहा। ईशा ने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर शादी कर घर बसा लिया।
किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले डायरेक्टर यश चोपड़ा का बेटा उदय चोपड़ा अपने करियर के हर मुकाम पर फेल साबित हुआ। उदय अपने दम पर एक भी हिट नहीं दे पाए। अब वह प्रोड्यूसर बन गए हैं।
गुजरे जमाने की नामी एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनिषा मुखर्जी की गिनती सुपरफ्लॉप स्टार किड्स में की जाती है। हालात यह है कि तनिषा की फिल्मों के नाम तक कई लोग नहीं जानते।
गुजरे जाने के सुपरस्टार जीतेंद्र का बेटा तुषार कपूर फिल्मों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया। अपने दम पर एक फिल्म नहीं देने वाले तुषार सालों पहले एक्टिंग छोड़ चुके हैं।
सोहा अली खान गुजरे जमाने की सुपरस्टार शर्मिला टैगोर की बेटी है। हालांकि, सोहा मां जैसे मुकाम इंडस्ट्री में हासिल नहीं कर पाई। सोहा अभी भी काम कर रही है, लेकिन पहचान नहीं बना पाई।
इंडस्ट्री में जुबली स्टार के नाम से फेमस राजेंद्र कुमार का बेटा कुमार गौरव वन फिल्म वंडर बनकर रह गए। उनकी डेब्यू फिल्म लव स्टोरी हिट रही और इसके बाद उन्हें फ्लॉप का तमगा मिल गया।