आदिपुरुष के लिए प्रभास के मन में थी उथल पुथल, ऐसे किया खुद को तैयार
Hindi

आदिपुरुष के लिए प्रभास के मन में थी उथल पुथल, ऐसे किया खुद को तैयार

आदिपुरुष पर जारी है विवाद
Hindi

आदिपुरुष पर जारी है विवाद

ओम राउत की आदिपुरुष रिलीज होने के बाद से ही विवादों में  है । भगवान राम का किरदार अदा करने वाले प्रभास से भी यूजर्स ने कई सवाल किए हैं।

Image credits: instagram
प्रभास से पूछा गया सवाल
Hindi

प्रभास से पूछा गया सवाल

हाल ही में प्रभास से पूछा गया था कि श्रीराम का किरदार निभाने के लिए हां कहने से पहले क्या उन्हें कोई आशंका थी ।

Image credits: prabhas instagram
प्रभास के मन में आदिपुरुष को लेकर थी उथल-पुथल
Hindi

प्रभास के मन में आदिपुरुष को लेकर थी उथल-पुथल

बाहुबली एक्टर ने आदिपुरुष में राघव के किरदार के लिए कहा, हां मुझे शुरू में “शंकाएं थीं, लेकिन कोई मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था ।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

राघव का किरदार निभाना नहीं आसान

प्रभास ने ये भी कहा कि श्रीराम को लेकर लोग बेहद इमोशनल हैं। ऐसे में इस किरदार को निभाते समय आपकी जिम्मेदारी बेहद अहम है ।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास ने श्रीराम का किरदार निभाने में नहीं छोड़ी कसर

प्रभास ने कहा कि अगर उन्होंने बाहुबली के साथ गलती की होती, तो इसे माइंड नहीं किया जाता । लेकिन पौराणिक महाकाव्य रामायण के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता था।

Image credits: adipurush instagram
Hindi

प्रभास शूटिंग के दौरान भी रहे पूरी तरह अलर्ट

प्रभास का विज़न इस कैरेक्टर के लिए एकदम क्लियर था, वे हर हाल में इसे पूरी प्योरिटी से ही परफॉर्म करना चाहते थे। इसके लिए वे पूरी तरह से अलर्ट थे।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

आदिपुरुष की स्टार कास्ट

प्रभास के अलावा, फिल्म में सैफ अली खान, सनी सिंह और कृति सेनन ने अहम किरदार अदा किए हैं।

Image credits: instagram

बेहद ग्लैमरस हैं आदिपुरुष की मंदोदरी,2 मिनट के लिए वसूले इतने करोड़ रु

ग्लैमर वर्ल्ड की TOP 10 सबसे अमीर हसीनाएं, लिस्ट में No. 1 कौन

हनुमान को भगवान हमने बनाया..आदिपुरुष के डायलॉग राइटर का अजीब तर्क

'आदिपुरुष' के इन 10 सबसे बड़े सवालों में छिपा है फिल्म का पूरा विवाद