Hindi

बेहद ग्लैमरस हैं आदिपुरुष की मंदोदरी,2 मिनट के लिए वसूले इतने करोड़ रु

Hindi

सोनल चौहान ने जन्नत से बॉलीवुड में एंट्री

सोनल चौहान साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस हैं। उन्होंने इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: sonal chauhan instagram
Hindi

सोनल चौहान ने 'आप का सुरूर' से बटोरी सुर्खियां

सोनल चौहान को बॉलीवुड में हिमेश रेशमिया के एल्बम 'आप का सुरूर' में बेहद पसंद किया गया था।

Image credits: sonal chauhan instagram
Hindi

सोनल चौहान रहीं प्रमोशन से दूर

सोनल चौहान ने प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' में बेहद अहम किरदार अदा किया है । हालांकि एक्ट्रेस को प्रमोशन में कोई तवज्जो नहीं दी गई थी।

Image credits: sonal chauhan instagram
Hindi

सोनल चौहान साउथ इंडस्ट्री में हैं एक्टिव

सोनल चौहान साउथ इंडस्ट्री का बेहद पॉप्युलर चेहरा हैं। एक्ट्रेस ने तेलुगू, कन्नड़, तमिल फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखाया है।

Image credits: sonal chauhan instagram
Hindi

सोनल चौहान को मिली मोटी रकम

आदिपुरुष फिल्म के लिए सोनल चौहान ने कुछ मिनटों के सीन के लिए भारी- भरकम फीस वसूली है।

Image credits: sonal chauhan instagram
Hindi

सनी सिंह को भी मिली सोनल चौहान के बराबर फीस

सोनल चौहान ने आदिपुरुष मूवी के लिए 1.5 करोड़ रुपए वसूले हैं । जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण के सनी सिंह को भी इतनी ही फीस दी गई है।

Image credits: sonal chauhan instagram
Hindi

मंदोदरी के किरदार में सोनल चौहान ने किया प्रभावित

आदिपुरुष में सोनल चौहान ने रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाया है । एक्ट्रेस ने खूबसूरती के मामले में कृति सेनन  को  टक्कर दी है। 

Image credits: sonal chauhan instagram

ग्लैमर वर्ल्ड की TOP 10 सबसे अमीर हसीनाएं, लिस्ट में No. 1 कौन

हनुमान को भगवान हमने बनाया..आदिपुरुष के डायलॉग राइटर का अजीब तर्क

'आदिपुरुष' के इन 10 सबसे बड़े सवालों में छिपा है फिल्म का पूरा विवाद

रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी ने आदिपुरुष देख मेकर्स को सुनाई खरी खोटी