Hindi

पूजा भट्ट की प्रॉपर्टी करोड़ों में, फिल्मों से दूर यहां से होती है कमाई

Hindi

'बिग बॉस' में पहुंचीं पूजा भट्ट

एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

महेश भट्ट की बेटी हैं पूजा भट्ट

पूजा भट्ट महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट की बड़ी बेटी हैं। राहुल भट्ट पूजा भट्ट के भाई हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

आलिया भट्ट की सौतेली बहन

पूजा भट्ट आलिया भट्ट की सौतेली बहन हैं। आलिया पूजा के पिता महेश भट्ट और उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

1989 में फिल्मों में आईं पूजा भट्ट

पूजा भट्ट ने 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'डैडी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके डायरेक्टर उनके पिता महेश भट्ट ही थे।

Image credits: Facebook
Hindi

इन फिल्मों के प्रोड्यूसर रहीं पूजा

पूजा ने बतौर प्रोड्यूसर 'पाप', 'हॉलिडे', 'धोखा', 'कजरारे' और ' 'जिस्म 2' का निर्माण किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

पूजा भट्ट के पास 47 करोड़ की प्रॉपर्टी

बताया जाता है कि पूजा भट्ट के पास लगभग 47 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। हालांकि, यह आंकड़ा 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक़ है।

Image credits: Facebook
Hindi

कहां से कमाई करती हैं पूजा भट्ट

पूजा भट्ट आज की तारीख में फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। बताया जाता है कि उनकी कमाई मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है।

Image credits: Facebook
Hindi

कई लग्जरी कारों की मालकिन हैं पूजा भट्ट

बताया जाता है कि पूजा भट्ट के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें ऑडी Q7, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल शामिल हैं।

Image credits: Facebook

आदिपुरुष के लिए प्रभास के मन में थी उथल पुथल, ऐसे किया खुद को तैयार

बेहद ग्लैमरस हैं आदिपुरुष की मंदोदरी,2 मिनट के लिए वसूले इतने करोड़ रु

ग्लैमर वर्ल्ड की TOP 10 सबसे अमीर हसीनाएं, लिस्ट में No. 1 कौन

हनुमान को भगवान हमने बनाया..आदिपुरुष के डायलॉग राइटर का अजीब तर्क