एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।
पूजा भट्ट महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट की बड़ी बेटी हैं। राहुल भट्ट पूजा भट्ट के भाई हैं।
पूजा भट्ट आलिया भट्ट की सौतेली बहन हैं। आलिया पूजा के पिता महेश भट्ट और उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं।
पूजा भट्ट ने 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'डैडी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके डायरेक्टर उनके पिता महेश भट्ट ही थे।
पूजा ने बतौर प्रोड्यूसर 'पाप', 'हॉलिडे', 'धोखा', 'कजरारे' और ' 'जिस्म 2' का निर्माण किया है।
बताया जाता है कि पूजा भट्ट के पास लगभग 47 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। हालांकि, यह आंकड़ा 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक़ है।
पूजा भट्ट आज की तारीख में फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। बताया जाता है कि उनकी कमाई मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है।
बताया जाता है कि पूजा भट्ट के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें ऑडी Q7, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल शामिल हैं।
आदिपुरुष के लिए प्रभास के मन में थी उथल पुथल, ऐसे किया खुद को तैयार
बेहद ग्लैमरस हैं आदिपुरुष की मंदोदरी,2 मिनट के लिए वसूले इतने करोड़ रु
ग्लैमर वर्ल्ड की TOP 10 सबसे अमीर हसीनाएं, लिस्ट में No. 1 कौन
हनुमान को भगवान हमने बनाया..आदिपुरुष के डायलॉग राइटर का अजीब तर्क