
एंटरटेनमेंट डेस्क. लगातार विवादों में चल रही 'आदिपुरुष' (Adipurush) के नाम अब एक और विवाद जुड़ गया है। दरअसल, फिल्म से एक सीन वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। इस सीन को शेयर कर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या हनुमान जी को यही सब दिखाने के लिए थिएटर्स में एक सीट बुक की गई थी। यहां तक कि लोग इस सीन कई तुलना कामसूत्र से तक कर रहे हैं।
‘आदिपुरुष’ से विभीषण की पत्नी का सीन वायरल
दरअसल, यह सीन 'आदिपुरुष' में विभीषण की पत्नी सरमा (जिनका नाम फिल्म में मेंशन नहीं किया गया है) का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति तोरड़मल का है। सीन में उन्हें एक जगह अपने पति (सिद्धार्थ कार्णिक) से बात करते समय कपड़े बदलते दिखाया गया है। सीन में तृप्ति को क्लीवेज दिखाते दिखाया गया है। इंटरनेट यूजर्स इस सीन को देखकर बेहद नाराज हैं और इसे सॉफ्ट न्यूडिटी बताते हुए फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत से सवाल कर रहे हैं।
इंटरनेट यूजर्स ने लगाई ‘आदिपुरुष’ की टीम को फटकार
एक इंटरनेट यूजर ने सीन की स्टिल शेयर करते हुए लिखा है, "यह सीन कामसूत्र से नहीं है। यह स्टिल आदिपुरुष से है। उन्होंने विभीषण की पत्नी का रोल किया है। क्या इस चरित्र का विवरण भी मनोज शुक्ला को उनकी दादी ने दिया था।"
एक अन्य यूजर का ट्वीट है, "एक सीन है, जिसमें बिभीषण की पत्नी पति से से बात करते हुए कपड़े बदल रही है। यकीन नहीं कर सकता था कि उन्होंने धार्मिक एडाप्शन में सॉफ्ट न्यूडिटी का इस्तेमाल किया है और पवित्र किरदारों को सेक्सुअलाइज किया है।"
एक अन्य यूजर का ट्वीट है, "ये सीन क्यों था मूवी में ओम राउत?"
एक यूजर ने लिखा है, "वाह! मेकर्स ने ऐसे बेतुके सीन भी डाल दिए हैं। विभीषण की पत्नी क्लीवेज दिखा रही है।वाह! ऐसे सीन की क्या जरूरत थी।"
एक यूजर ने सवाल उठाया है, "यह क्या बकवास है? क्या यह रियल में है?
यूजर ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें तृप्ति तोरड़मल का सीन दिखाया गया और पूछा गया है, "हनुमान जी को सिनेमाहॉल्स में ऐसे नज़ारे दिखाए जा रहे हैं।"
16 जून को रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’
प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में प्रभास ने राम, कृति सेनन ने सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण, सैफ अली खान ने रावण, देवदत्त नागे ने हनुमान, वत्सल सेठ ने इंद्रजीत, सिद्धार्थ कार्णिक ने विभीषण, तृप्ति तोरड़मल ने विभीषण की पत्नी और तेजस्विनी पंडित ने सूर्पणखा का रोल निभाया है। फिल्म के डायलॉग्स मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, जिन पर जमकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है।
और पढ़ें…
हनुमान को भगवान हमने बनाया..आदिपुरुष के डायलॉग राइटर का अजीब तर्क
'आदिपुरुष' के इन 10 सबसे बड़े सवालों में छिपा है फिल्म का पूरा विवाद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।