
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) का बेटा करन देओल शादी के बंधन में बंध गया है। उन्होंने रविवार को मंगेतर दृषा आचार्य से शादी की। करन धूमधाम से बरात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने निकले थे। दिन में करन ने शादी की रस्मों को पूरा किया। उनकी शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शादी के बाद देओल फैमिली द्वारा रात में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया। रिसेप्शन के सभी ने मिलकर जमकर धमाल मचाया। दूल्हे करन के पापा सनी देओल जबरदस्त मूड में नजर आए। उन्होंने पार्टी में अपनी फिल्म गदर के गाने मैं निकला गड्डी लेकर... पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। सनी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा सनी देओल का डांस
अमूमन अलग-थलग रहने वाले सनी देओल अपने बेटे करन देओल की शादी में फूल ऑन मूड में नजर आए। उन्होंने जहां संगीत सेरेमनी में जमकर डांस किया वहीं बेटे के रिसेप्शन में भी वह खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। काले रंग के सूटबूट ने सनी ने गदर फिल्म के गाने पर डांस किया। उनके सात करन भी डांस करते नजर आए। वहीं, बाप-बेटे को नाचता देख रणवीर सिंह भी डांस करने पहुंच गए। सनी के डांस वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- हेमा मालिनी को भी बुला लेते। एक अन्य ने लिखा- यह बहुत ही सिम्पल और अमेजिंग हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए, वहीं कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।
करन देओल के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सेलेब्स
करन देओल और दृषा आचार्य के वेडिंग रिसेप्शन में रणवीर और दीपिका पादुकोण अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। रणवीर की मां अंजू भवनानी और बहन रीतिका भवनानी भी इस मौके पर नजर आए। इनके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा बेटे लव सिन्हा के साख दिखेष सुनील शेट्टी, अनुपम खेर, सलमान खान, आमिर खान, कपिल शर्मा, सोनू निगम, डीनो पांडे, अहान पांडे, जैकी श्रॉफ, पूनम ढिल्लन सहित अन्य सेलेब्स भी पहुंचे।
ये भी पढ़ें...
आदिपुरुष विवाद के बीच सीता बनी दीपिका चिखलिया, पहनी सालों पुरानी साड़ी
1 खास ड्रिंक्स से चमकती है काजल अग्रवाल की स्किन, Beauty Secrets
करन देओल-दृषा आचार्य की 8 वेडिंग PICS, लाल जोड़े में सुंदर दिखी दुल्हन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।