शाहिद कपूर की नई फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, पहली बार कृति सेनन संग रोमांस करते आएंगे नजर

Published : Jun 19, 2023, 12:40 PM ISTUpdated : Jun 19, 2023, 12:46 PM IST
Shahid Kapoor and Kriti Sanon

सार

शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। हालांकि खास बात यह है कि मेकर्स ने फिल्म के नाम को बिना बताए ही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर और कृति सेनन बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। दोनों जल्द ही एक साथ एक लव स्टोरी फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका टाइटल अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार सिल्वर स्क्रीन साथ में शेयर करने वाले हैं।

7 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म

जियो स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म का पोस्टर शेयर कर की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अपने कैलेंडर में इस लव स्टोरी की डेट मार्क कर लीजिए, जोकि 7 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। कृति सेनन-शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन मिलकर बना रहे हैं। अमित जोशी और आराधना साह ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं इसे दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर ने प्रोड्यूस किया है।’

 

धर्मेंद्र-डिंपल कपाड़िया फिल्म में अहम रोल में आएंगे नजर

शाहिद और कृति की फिल्म की रिलीज डेट को जानने के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद और कृति की इस अनटाइटल फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

शाहिद-कृति का वर्कफ्रंट

शाहिद को हाल ही में डायरेक्टर अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म 'ब्लडी डैडी' में देखा गया था। वहीं कृति प्रभास के साथ ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आई थी। इसके बाद कृति जल्द ही महानायक अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपथ' में नजर आएंगी। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगु में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

मैनेजर की हरकत पर भड़कीं रश्मिका मंदाना, नौकरी से निकालने में नहीं की पल भर की देरी

करण देओल की रिसेप्शन पार्टी में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने जमकर लगाए ठुमके, देखें VIRAL वीडियो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी