मैनेजर की हरकत पर भड़कीं रश्मिका मंदाना, नौकरी से निकालने में नहीं की पल भर की देरी

Published : Jun 19, 2023, 11:31 AM ISTUpdated : Jun 19, 2023, 11:37 AM IST
Rashmika Mandanna

सार

रश्मिका मंदाना के साथ 80 लाख रुपए की ठगी हो गई है। हालांकि इस बारे में रश्मिका ने किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह धोखाधड़ी उनकी मैनेजर ने ही की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस समय बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। दरअसल उनके साथ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका के साथ ठगी उनकी मैनेजर ने ही की है। कहा जा रहा है कि जैसे ही इस बारे में रश्मिका को पता चला वैसे ही उन्होंने उस मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया।

मैनेजर धीरे-धीरे चुरा रही थी रश्मिका के पैसे

हालांकि इस बारे में रश्मिका ने किसी भी तरह की ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। इस बारे में बात करते हुए उनसे जुड़े सूत्रों ने कहा, 'रश्मिका से उनके मैनेजर ने 80 लाख की ठगी की है। जाहिर है, वह इसके बारे में एक सीन नहीं बनाना चाहती थीं। इसलिए, उन्होंने अपनी मैनेजर को तुरंत निकाल कर खुद ही इससे निपट लिया।'

आपको बता दें रश्मिका और उनके मैनेजर एक बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट भी किया जाता था। कहा जाता है कि उनकी मैनेजर उनके साथ उनके करियर के शुरुआती दिनों से जुड़ी हुई थीं। वो बेहद लंबे समय से एक्ट्रेस की जानकारी के बिना ही उनके पैसे धीरे-धीरे चुरा रही थीं।

7 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं रश्मिका

रश्मिका ने 2016 में 'किरिक पार्टी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में रश्मिका की बेहतरीन एक्टिंग सबको खूब पसंद आई और उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से सबका दिल जीत लिया। ये कन्नड़ में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रश्मिका साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म 'गुडबाय' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' में भी दिखाई दी थी।

रश्मिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ फिल्म 'एनिमल' में दिखाई देंगी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा वो पुष्पा के दूसरे पार्ट में भी दिखाई देंगी।

और पढ़ें..

करण देओल की रिसेप्शन पार्टी में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने जमकर लगाए ठुमके, देखें VIRAL वीडियो

2023 में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी विवादित Adipurush, पठान से निकली आगे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर
अक्षय खन्ना के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सभी 100 करोड़ पार