2023 में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी विवादित Adipurush, पठान से निकली आगे

Adipurush Box Office Collection 3. प्रभास की आदिपुरुष जब से रिलीज हुई तभी से विवादों में फंसी हुई हैं। हालांकि, इन सबसे बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं। फिल्म ने अपने पहले ओपनिंग वीकेंड पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज के साथ विवादों में घिर गई है। फिल्म को अपने डायलॉग्स की वजह से सबसे ज्यादा विरोध झेलना पड़ रहा है क्योंकि इसमें यूज की गई भाषा बहुत ही खराब है। इन सबके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ रही है। फिल्म के तीसरे के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती अनुमानों के हिसाब से फिल्म से अपने ओपनिंग वीकेंड पर सभी भाषाओं में करीब 228 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस आंकड़े के साथ फिल्म इस साल ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं आदिपुरुष ने शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड़ दिया है, जो अभी तक ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी हुई थी। आदिपुरुष पठान से 58.25-61.25 करोड़ के बड़े अंतर से आगे चल रही है।

विवादों के बाद भी Box Office पर डटी है Adipurush

Latest Videos

आदिपुरुष ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले ओपनिंग वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन किया। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की लीड रोल वाली फिल्म Adipurush ने हर तरफ से मिल रही निगेटिवी के बाद भी कामयाबी हासिल की है। फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को शानदार प्रदर्शन किया। आदिपुरुष ने पहले दिन 93 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन 62 करोड़ की कमाई के साथ इसकी संख्या में गिरावट देखी गई। अब, रविवार के कारण फिल्म की कमाई में उछाल देखा और कहा जा रहा है कि फिल्म ने करीब 70-73 करोड़ की कमाई की। 3 दिनों के बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष का कुल 225-228 करोड़ (सभी भाषाएं) कमाए हैं। यह कलेक्शन अब पठान के 166.75 करोड़ को पार करते हुए आगे निकल गया है। Adipurush फिल्म पठान से 58.25-61.25 करोड़ के बड़े अंतर से आगे चल रही है।

Adipurush का निगेटिव प्रचार

बता दें कि ओम राउत निर्देशित फिल्म रिलीज होने के बाद भी विवादों से घिरी हुई है। आपत्तिजनक डायलॉग्स हों या खराब वीएफएक्स, इंटरनेट पर कई कारणों से फिल्म की आलोचना की जा रही है। यहां तक ​​कि दर्शक भी अब फिल्म को निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें...

1 खास ड्रिंक्स से चमकती है काजल अग्रवाल की स्किन, Beauty Secrets

करन देओल-दृषा आचार्य की 8 वेडिंग PICS, लाल जोड़े में सुंदर दिखी दुल्हन

पोते की बरात में जमकर नाचे 87 साल के धर्मेंद्र, सजधज कर पहुंचे घरवाले

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts