Adipurush Controversary: फजीहत के बाद अब हटेंगे विवादित डायलॉग्स, इमोशनल हुए मनोज मुंतशिर ने कही यह बात

Published : Jun 18, 2023, 02:28 PM ISTUpdated : Jun 18, 2023, 02:55 PM IST
Adipurush Controversary

सार

Adipurush Controversary. प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज से पहले भी विवादों में थी और रिलीज के बाद भी विवाद इसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है। खबर है कि इसके डायलॉग्स बदले जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। निर्देशन ओम राउत की फिल्म रिलीज के साथ ही विवादों में फंस गई है। दरअसल, फिल्म के डायलॉग्स में यूज की गई भाषा को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। लोगों का कहना है कि डायलॉग में भाषा का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है। भारी विवाद के बाद खबर आ रही है कि फिल्म से कुछ विवादित डायलॉग्स को हटाया जाएगा। फिल्म के डायलॉग्स राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और उन्होंने ही ट्वीट कर बताया कि इन डायलॉग्स में अब बदलाव किया जाएगा।

 

 

मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं आदिपुरुष के डायलॉग्स

आपको बता दें कि आदिपुरुष के डायलॉग्स जानेमाने राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखे है। बता दें कि फिल्म की रिलीज के बाद से इसे भारी विवाद झेलना पड़ रहा है। लगातार बढ़ रहे विवाद के बाद मनोज ने एक ट्वीट शेयर कर अपनी बात कही। उन्होंने इमोशनल होकर यह भी लिखा कि डायलॉग्स में जल्दी ही बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा- रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना। सही या गलत, समय के हिसाब से बदल जाता है, बस भावना रह जाती है। आदिपुरुष में 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं। उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं। मेरे ही भाइयों ने मेरे लिए सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे।

इमोशनल हुए मनोज मुंतशिर

मनोज मुंतशिर ने इमोशनल होकर ट्वीट में आगे लिखा- मेरे अपने, जिनकी माताओं के लिए मैंने टीवी पर कई बार कविताएं पढ़ीं, उन्होंने मेरी ही मां को अभद्र शब्दों से संबोधित किया। मैं सोचता रहा, मतभेद तो हो सकता है, लेकिन मेरे भाइयों में अचानक इतनी कड़वाहट कहां से आ गई कि वो श्री राम का दर्शन भूल गए जो हर मां को अपनी मां मानते थे। सकता है, 3 घंटे की फिल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाजी क्यों की, मैं जान नहीं पाया। उन्होंने आगे लिखा- जय श्री राम गीत नहीं सुना, शिवोहम नहीं सुना, राम सिया राम नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियां भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं। तेरी मिट्टी.. और देश मेरे.. भी तो मैंने ही लिखा है। 

मनोज मुंतशिर ने बताया क्यों किया लंबा-चौड़ा ट्वीट

मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट के लास्ट में यह भी बताया कि उन्होंने आखिर इतना लंबा-चौड़ा ट्वीट क्यों किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कि उन्होंने और मेकर्स ने फैसला किया है कि कि वो डायलॉग्स जिनपर विवाद हो रहा है, उन्हें चेंज किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें...

पोते की बरात में जमकर नाचे 87 साल के धर्मेंद्र, सजधज कर पहुंचे घरवाले

पहली बार दिखी दूल्हे करन देओल की मां, खूबसूरती में देवरानी पर पड़ी भरी

इमोशनल कर देगी इन 8 मांओं की कहानी जो अपने बच्चों के लिए बनी पापा भी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी