
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) का बेटा और धर्मेंद्र (Dharmendra) का पोता करन देओल (Karan Deol) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने कुछ देर पहले अपनी मंगेतर दृषा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ शादी की रस्मों को पूरा किया। नए नवेले दूल्हा-दुल्हन की शादी की पहली फोटो सामने आई है। वायल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि करन-दृषा बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि करन-दृषा की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई। इस मौके पर घरवालों के अलावा फैमिली फ्रेंड्स और रिश्तेदार मौजूद थे। पोते की शादी में 87 साल के दादा धर्मेंद्र भी नजर आए। धर्मेंद्र इस दौरान बेहद खुश दिखे। उन्हें सूटबूट और ला रंग की पगड़ी में देखा गया।
धूमधाम से निकली करन देओल की बरात
आपको बता दें कि रविवार सुबह से ही करन देओल की शादी की हलचल देखने को मिली। सुबह करन की बरात धूमधाम से निकाली गई। घोड़ी पर बैठकर करन अपनी दुल्हनिया को लाने निकले। बरात से जुड़ी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें देख जा सकता है कि करन ने सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहन रखी है। घोड़ी पर बैठे करन बेहद खूश और एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं। बरात में शामिल करन के दादा धर्मेंद्र में ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। इस मौके पर बॉबी देओल और सनी देओल अपने पापा का पूरा ध्यान भी रखते नजर आए।
लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं करन देओल की दुल्हनिया
करन देओल ने शादी में जहां सफेद रंग शेरवानी कैरी की थी, वहीं उनकी दुल्हनिया दृषा आचार्य लाल-गोल्डन रंग के जोड़े में नजर आईं। उन्होंने लहंगे के साथ सिर पर हैवी दुपट्टा कैरी कर रखा था। दृषा ने हैवी ज्वैलरी में नेकपीस, ईयरिंग्स और हाथों शादी का जुड़ा पहन रखा था। ओवरऑल उनका लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा था। दृषा की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें...
पोते की शादी में सजधज कर पहुंचे 87 साल के धर्मेंद्र, बराती बने घरवाले
पहली बार दिखी दूल्हे करन देओल की मां, खूबसूरती में देवरानी पर पड़ी भरी
इमोशनल कर देगी इन 8 मांओं की कहानी जो अपने बच्चों के लिए बनी पापा भी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।