आदिपुरुष के मेकर्स का माइंड गेम, ट्विटर से निगेटिव रिव्यू हटाने के लिए चली यह चाल?

Published : Jun 17, 2023, 03:38 PM ISTUpdated : Jun 17, 2023, 04:23 PM IST
Adipurush Most Expensive Movie

सार

कई ट्विटर यूजर्स ने मैसेज के स्क्रीनशॉट साझा कर दावा किया है कि 'आदिपुरुष' के मेकर्स की ओर से उन्हें निगेटिव रिव्यू डिलीट करने और पॉजिटिव रिव्यू पोस्ट करने के लिए बड़ी रकम ऑफर की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'आदिपुरुष' पर छिड़े विवाद के बीच फिल्म के मेकर्स पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने फिल्म के बारे में निगेटिव ट्वीट डिलीट कर पॉजिटिव ट्वीट करने के बदले में पैसा ऑफर किया है। कई ट्विटर यूजर्स ने अपने ट्वीट में यह जानकारी साझा की है। अलग-अलग ट्वीट के मुताबिक़, किसी को 5500 रुपए प्रति प ट्वीट तो किसी को 9500 रुपए प्रति ट्वीट के हिसाब से पैसा देने की बात कही गई है।

क्या आदिपुरुष की टीम ने लगाई निगेटिव ट्वीट डिलीट करने की गुहार?

एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, "तो आदिपुरुष की टीम मुझे फिल्म के बारे में पॉजिटिव रिव्यू पोस्ट करने के लिए 9500 रुपए प्रति ट्वीट दे रही है। लेकिन मैं बिकाऊ नहीं हूं। मैं अपनी स्लीव्स में अपना धर्म लेकर चलता हूं और इसके लिए मैं कभी समझौता नहीं करूंगा।" यूजर ने जो स्क्रीनशॉट साझा किया है, उसमें लिखा है, “हैलो, आपसे अर्जेंट रिक्वेट है। क्या आप 'आदिपुरुष' के बारे में किए गए सभी निगेटिव ट्वीट डिलीट कर सकते हैं और पॉजिटिव पोस्ट कर सकते हैं। मैं आपको 9500 रुपए प्रति ट्वीट दूंगा (अगर यह तुरंत किया जाता है तो।)। मुझे बताएं।”

 

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने दिया 5500 रुपए प्रति ट्वीट का ऑफर?

इसी तरह एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है, "टी-सीरीज और 'आदिपुरुष' की ओर से एजेंसियां मुझे डायरेक्ट मैसेज कर रही हैं और कुछ पैसों के बदले मुझसे निगेटिव ट्वीट डिलीट करने की भीख मांग रही हैं। माफ़ कीजिए, आपने गलत इंसान को चुना है।" इस यूजर ने जो स्क्रीनशॉट साझा किया है, उसमें इसे 5500 रुपए प्रति ट्वीट का ऑफर दिया गया है। हालांकि, यूजर ने पलटकर जवाब भी दिया है और लिखा है, "आप जो कोई भी हैं। आदिपुरुष एक फिल्म नहीं है, बल्कि मेरे विश्वास का मजाक है। अगर आप मुझे 5 लाख रुपए भी दें, तब भी मैं अपने ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा। कुछ चीजें पैसों से ऊपर होती हैं।"

 

 

16 जून को रिलीज हुई 'आदिपुरुष'

'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का बेहद खराब रिस्पॉन्स मिला है। ना केवल फिल्म के डायलॉग्स, बल्कि एक्टर्स की अदाकारी, उनके गेटअप और VFX तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

और पढ़ें…

जलेगी भी तेरे बाप की..., आदिपुरुष विवाद पर यह क्या कह गए डायलॉग राइटर?

इन 10 फिल्मों को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, लिस्ट में यहां है 'आदिपुरुष'?

Adipurush Day 1 Collection: प्रभास की फिल्म ने तोड़ा SRK की 'पठान' का रिकॉर्ड, पहले दिन कर ली इतनी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार