सार

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे इसके घटिया निर्देशन और बेहूदा कहानी की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। निगेटिव रिव्यूज के बावजूद फिल्म ने पहले दिन जबर्दस्त कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भूषण कुमार टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने भारत पहले दिन के कलेक्शन के मामले में शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'पठान' (Pathaan) को मात दे दी है और यह इस साल की इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष ने पहले दिन लगभग 86.75 करोड़ रुपए तक की कमाई की है। 

57 करोड़ पर सिमटी थी शाहरुख़ खान की 'पठान'

अगर 'आदिपुरुष' के पहले दिन के कलेक्शन की तुलना 'पठान' से करें तो प्रभास की फिल्म ने शाहरुख़ खान की फिल्म से कई करोड़ रुपए ज्यादा कमाए हैं। 'पठान' ने पहले दिन देशभर से लगभग 57 करोड़ रुपए कमाए थे।अगर 'आदिपुरुष' का ओपनिंग कलेक्शन 'पठान' के मुकाबले लगभग 29.75 करोड़ रुपए ज्यादा है। हालांकि, अकेले हिंदी बेल्ट की बात करें तो अभी भी 'पठान' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 'पठान' ने हिंदी बेल्ट में लगभग 55 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी, जबकि हिंदी बेल्ट में 'आदिपुरुष' की पहले दिन की कमाई करीब 37.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

'आदिपुरुष' के दुनियाभर में 140 करोड़

कुछ रिपोर्ट्स में 'आदिपुरुष' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर भी जानकारी दी जा रही है।बताया जा रहा है कि फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन लगभग 140 करोड़ रुपए तक की कमाई की है। 

16 जून को रिलीज हुई 'आदिपुरुष'

16 जून को रिलीज हुई 'आदिपुरुष' को दर्शकों और क्रिटिक्स का निगेटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की माउथ पब्लिसिटी बेहद खराब है। यहां तक कि इसकी कहानी को बेहूदा और  इसके VFX को भी घटिया बताया जा रहा है। जाहिरतौर पर इसका असर फिल्म के दूसरे दिन और आने वाले दिनों के कलेक्शन पर देखने को मिलेगा। अगले दिन से ही फिल्म के कलेक्शन के बुरी तरह गिरने की प्रबल संभावना है। खैर, इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनन ने माता सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण, सैफ अली खान ने रावण, देवदत्त नागे ने हनुमान और वत्सल सेठ ने इंद्रजीत की भूमिका निभाई है।

और पढ़ें…

'आदिपुरुष' के 7 डायलॉग्स, जिनके चलते फिल्म पर उठ रहे सवाल

पोते के संगीत में जमकर नाचे 87 साल के धर्मेंद्र, PICS में देखें जलवा