Adipurush Box Office Day 2: प्रभास की फिल्म की कमाई में 30 फीसदी गिरावट, फिर कमा डाले इतने करोड़

Published : Jun 18, 2023, 08:10 AM ISTUpdated : Jun 18, 2023, 08:26 AM IST
Adipurush Box Office Day 2 Collection

सार

Adipurush Box Office Day 2 Collection: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को रिलीज के साथ भारी विवाद झेलना पड़ रहा है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन अच्छा रहा लेकिन दूसरे 30 फीसदी गिरावट देखनें को मिली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ की शानदार शुरुआत करके सभी को चौंका दिया। फिल्म को मिली अच्छी शुरुआत के बाद इसके कलेक्शन में दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के कलेक्शन 30 फीसदी गिरावट आई, हालांकि, फिर भी कलेक्शन का आंकड़ा बेहतर है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, आदिपुरुष ने दूसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस (सभी भाषाओं) पर 65 करोड़ की कमाई की है और इसका कुल कलेक्शन 151 करोड़ रहा है। हर दूसरी बड़ी फिल्म की तरह, प्रभास स्टारर के तेलुगु वर्जन में भी दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखी गई। दूसरी ओर, हिंदी बेल्ट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन अन्य सभी वर्जन की कमाई खास नहीं है।

आदिपुरुष की कमाई में गिरावट

रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि पहले दिन के 93 करोड़ की कमाई की तुलना में, आदिपुरुष के दूसरे दिन की कमाई में 30% की गिरावट देखी है। हालांकि, क्रिटिक्स का कहना है कि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्ती होने की उम्मीद है। ट्रेड एक्सट्स का कहना है कि इस समय फिल्म के भाग्य की भविष्यवाणी करना वास्तव में कठिन है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार आदिपुरुष के लिए कैसा दिन रहता है। पहले दिन की कमाई की बात करें तो आदिपुरुष ने सभी भाषाओं में 93 करोड़ की कमाई की है, जिसमें हिंदी में 37.25 करोड़, तेलुगु में 48 करोड़, मलयालम में 0.4 करोड़, तमिल में 0.7 करोड़ और कन्नड़ में 0.4 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि पहले दिन ग्लोबली फिल्म ने 140 करोड़ का कलेक्शन किया था।

वर्ल्डवाइड 200 करोड़ पार पहुंची आदिपुरुष

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन आदिपुरुष ने 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने के साथ यह न केवल साल की बल्कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनरों एक बन गई है। इसके अलावा, फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 37.25 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ने दूसरे दिन दुनियाभर में 200 करोड़ के बेंचमार्क को पार कर लिया है। यह देखना रोमांचक होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कौन से नए रिकॉर्ड तोड़ती है। बता दें कि आदिपुरुष को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, रेट्रोफाइल्स के प्रसाद सुतार, ओम राउत और राजेश नायर, यूवी क्रिएशंस के प्रमोद और वामसी द्वारा बैंकरोल किया गया है।

 

ये भी पढ़ें...

इमोशनल कर देगी इन 8 मांओं की कहानी जो अपने बच्चों के लिए बनी पापा भी

एकता कपूर के शो Kahaani Ghar Ghar Ki के इन 9 स्टार्स का बदला इतना लुक, 2 तो नहीं आ रहे पहचान में

बिकिनी में कहर ढा रही साउथ की ये हसीना, PHOTOS देखते ही घायल हुआ दिल

'पोर्न स्टार' मिया खलीफा दिखाएंगी सलमान खान के शो में हुस्न का जलवा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी