डायरेक्टर ओम राउत का 8 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हनुमान जी का मजाक उड़ाया था। खास बात यह है कि ओम राउत ने यह ट्वीट आदिपुरुष विवाद के बीच डिलीट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म पर 'रामायण' और इसके किरदारों के अपमान और इनका मजाक उड़ाए जाने का आरोप लग रहा है। खासकर इस फिल्म में महाबली हनुमान को जिस तरह दिखाया गया है, उससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। रही-सही कसर फिल्म के टपोरी डायलॉग्स ने पूरी कर दी है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पहला मौका नहीं है, जब ओम राउत ने हनुमानजी का इस तरह अपमान किया है। इससे पहले वे असल लाइफ में भी उनके लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं। जी हां, यह एकदम सही है और उस वक्त का उनका वह ट्वीट अब वायरल हो रहा है।
ओम राउत ने क्या लिखा था हनुमान जी के बारे में?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ओम राउत का यह ट्वीट 2015 का है। उन्होंने उस वक्त हनुमान जयंती पर बजने वाले तेज संगीत पर सवाल उठाया था। ओम राउत ने अपने ट्वीट में लिखा था, "क्या भगवान हनुमान बहरे थे? मेरी बिल्डिंग के लोग यही सोचते हैं। हनुमान जयंती पर तेज म्यूजिक बज रहा है। साथ ही सभी गाने अप्रासंगिक हैं।" हालांकि, 'आदिपुरुष' पर छिड़े विवाद के बीच 17 जून को ओम राउत ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन लोग अब इसके प्रिंटशॉट को शेयर कर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
इंटरनेट यूजर ने खोल दी ओम राउत की पोल
एक इंटरनेट यूजर ने ओम राउत के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा है, "जब भी उसे मौका मिला, उसने हमारे भगवान हनुमान जी का मजाक उड़ाया। आज उसने वह ट्वीट डिलीट कर दिया, जो ट्विटर की टाइमलाइन पर पिछले 8 साल से था।" यूजर के इस ट्वीट को अन्य ट्विटर यूजर्स का सपोर्ट मिल रहा है। वे इस पर रिएक्ट कर ओम राउत की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, "डिलीट कर दिया...वाह ओम जी वाह।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "यह कई स्तर पर गलत है। यह सही नहीं है।" एक यूजर ने लिखा है, “लेकिन आदिपुरुष जैसी डिजास्टर फिल्म दिखाने के लिए हनुमान जी के लिए सीट रिजर्व की जा रही है...गजब चू#$ हैं।”
‘आदिपुरुष’ दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ पार
बात 'आदिपुरुष' की करें तो यह फिल्म दो दिन में भारत में लगभग 151 करोड़ रुपए कमा चुकी है। लगभग 550 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनन ने माता सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण, देवदत्त नागे ने हनुमान और सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाया है।
और पढ़ें…
सनी देओल के बेटे की शादी में ना उनकी 'मां' पहुंचीं, ना ये फैमिली मेंबर
शादी के बंधन में बंधीं पॉपुलर सिंगर असीस कौर, सामने आईं तस्वीरें