गोविंदा को गोली लगी, पर मिलने नहीं पहुंचे भांजे कृष्णा? जानिए आखिर क्या है वजह

Published : Oct 01, 2024, 10:51 PM ISTUpdated : Oct 02, 2024, 12:23 AM IST
Krushna Abhishek Govinda Health Update

सार

एक्टर गोविंदा के गलती से गोली लगने के बाद, उनके भांजे कृष्णा अभिषेक ने उनकी तबियत के बारे में जानकारी दी है और बताया है कि वे अस्पताल क्यों नहीं जा सके। गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मंगलवार सुबह जैसे ही हीरो नं. 1 गोविंदा को गोली लगने की खबर सामने आई, उनके चाहने वालों को चिंता होने लगी। अब गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने मामा की हेल्थ अपडेट शेयर की है। इसके साथ ही कृष्णा ने यह भी बताया है कि आखिर क्यों वे अपने मामा को देखने अस्पताल नहीं जा सके। कृष्णा ने सोशल मीडिया पर गोविंदा की हेल्थ अपडेट देते हुए दिल छूने वाला मैसेज लिखा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मामा अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। भगवान दयालू है। प्लीज उनकी सलामती के लिए दुआ करते रहे हैं।"

मामा गोविंदा से मिलने अस्पताल क्यों नहीं गए कृष्णा अभिषेक?

कृष्णा अभिषेक ने एक बातचीत में गोविंदा को देखने अस्पताल ना जा पाने के पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "वे अब ठीक हैं। कश्मीरा (कृष्णा अभिषेक की पत्नी) उनसे मिलने गई थी। मैं फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हूं। वे कुछ ही दिनों में डिस्चार्ज हो जाएंगे।"

गोविंदा की भांजी ने फैन्स से की दुआओं की अपील

कृष्णा अभिषेक के अलावा उनकी मौसी की बेटी और गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने भी एक बातचीत में उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "मेरे भाई और मां अस्पताल में उनसे मिलने गए थे। वे रिकवर हो रहे हैं। मैं सभी प्रशंसकों से रिक्वेस्ट करती हूं कि उनके ज़ल्दी ठीक होने के लिए दुआ करें।"

मंगलवार तड़के हुआ गोविंदा के साथ हादसा

मंगलवार तड़के गोविंदा अपने घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ़ कर रहे थे। तभी यह गलती से नीचे गिरी और मिसफायर होने से उनके घुटने में गोली लग। तुरंत ही उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गोली निकाल दी गई और अब वे खतरे से बाहर हैं। अस्पताल में गोविंदा को देखने वालों का तांता लगा हुआ है। एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को देखने शत्रुघ्न सिन्हा, डेविड धवन और जैकी भगनानी समेत कई सेलेब्स पहुंचे।

और पढ़ें…

जब मरने की हालत में पहुंच गए थे गोविंदा! डॉक्टर्स से पूछते थे- मैं बच तो जाऊंगा?

बॉलीवुड में हो चुके थे बर्बाद, OTT ने बदल दी इन 6 स्टार्स की किस्मत

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO