कौन है यह एक्ट्रेस जिसने 30 की उम्र में कराया था अबॉर्शन, सालों बाद किया खुलासा

Published : Oct 17, 2025, 01:53 PM IST
Kubbra Sait

सार

कुब्रा सैत ने हाल ही में अपने अबॉर्शन के फैसले और उससे जूझने वाले दौर के बारे में बात की। उन्होंने माना कि उस समय समाज, जिम्मेदारियों और आस्था के बीच उलझी थीं, लेकिन आज उन्हें यकीन है कि उनका फैसला पूरी तरह से सही था। 

पॉपुलर एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में अपने जीवन के सबसे कठिन पलों में से एक, अबॉर्शन कराने के अपने फैसले के बारे में बात की है। इस बारे में बात करते हुए कुब्रा ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें वो इस बारे में सोचकर परेशान हो गई थीं, लेकिन अब उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्होंने जो फैसला लिया वो उनके लिए सही था। जब उन्होंने अबॉर्शन कराया था, तब वो महज 30 साल की थीं।

कुब्रा सैत किस वजह से हो गई थीं परेशान?

कुब्रा सैत ने कहा, 'उस घटना को कई साल हो गए हैं और मेरे पास इसके बारे में सोचने और इससे उबरने के लिए काफी समय था, लेकिन जब आपके जीवन में ऐसा कोई पल आता है, तो आप खुद को दुविधा में पाते हैं क्योंकि आपके साथ आपकी आस्था, आपकी जिम्मेदारियां और आपके आस-पास की दुनिया भी होती है। आपको पता होता है कि आपके कर्तव्य क्या हैं, आपको पता होता है कि समाज आपको कैसे देखता है, और आप सही और गलत के बीच उलझे हुए महसूस करते हैं। उस समय, आपको सचमुच पता नहीं होता कि आप जो फैसला ले रहे हैं वो सही है या नहीं, लेकिन आज मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि मैंने उस समय जो फैसला लिया था, वो मेरे लिए सही था। क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैंने कोई गलती भी की होती, तो ईश्वर देख रहा है और मुझे परलोक में उसके परिणाम भुगतने होंगे।'

ये भी पढ़ें..

Indian Idol 16: उदित नारायण को कैसे मिला था 'जादू तेरी नज़र' गाना? क्या है इसकी कहानी

Baahubali: The Epic सेंसर बोर्ड से पास, जानिए कितनी लंबी होगी यह फिल्म?

कुब्रा सैत का वर्कफ्रंट

कुब्रा सैत को काफी स्ट्रगल के बाद साल 2018 में 'सेक्रेड गेम्स' से असली पहचान मिली। इसके बाद वो 'फर्जी', 'द ट्रायल', 'वक्त फ्रॉम होम' और 'शहर लखो' सहित कई प्रोजेक्ट्स में काम किया। वो शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के साथ 'देवा', अजय देवगन के साथ 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आई थीं। वहीं उन्हें आखिरी बार रियालिटी शो 'राइज एंड फॉल' में देखा गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी