Salman को Karan Johar ने क्यों किया स्पेशल पोस्ट से बाहर, नेटीजन्स ने बताया अहसानफरामोश

Published : Oct 16, 2025, 04:04 PM IST

Kuch Kuch Hota Hai 27th Anniversary Post: 'कुछ कुछ होता है' की 27वीं एनीवर्सरी पर डायरेक्टर करन जौहर ने कुछ बीटीएस स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें फिल्म के कलाकार और सेट से उनके कुछ ख़ास पल दिखाई दे रहे हैं, जो फैंस को कम ही देखने को मिलते हैं।

PREV
19

'करन जौहर ने 'कुछ कुछ होता है' की 27वीं वर्षगांठ पर शाहरुख, काजोल, रानी के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, हालांकि इससे सलमान फैंस नाराज़ हो गए हैं। दरअसल इस गैलरी में सलमान खान कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।  

29

करन ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "27 साल!!! #कुछकुछहोताहै के हमारे सेट से कुछ खूबसूरत और सच्ची यादें... प्यार, ढेर सारी हंसी-मज़ाक और खुशियों से भरा सेट... इस फिल्म को आप सभी द्वारा दिए जा रहे प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया... यह मेरे लिए सब कुछ है।"

39

 बॉलीवुड फिल्म मेकर करन जौहर ने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टार अपनी आइकॉनिक फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की 27वीं वर्षगांठ को बेहद खास अंदाज में सेलीबेट किया है। एक तस्वीर में करन के दिवंगत पिता यश जौहर, काजोल के साथ दिखाई दे रहे हैं।

49

एक तस्वीर में करण शाहरुख और रानी को एक सीन समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें  डायरेक्टर एकदम यंग दिखाई दे रहे हैं। काजोल वेडिंग ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। 

59

बीटीएस तस्वीरों में रीमा लागू, अनुपम खेर, अर्चना पूरन सिंह और कोरियोग्राफर फराह खान जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं।

69

करन जौहर की साल 1998 की रोमांटिक मूवी में सलमान खान का भी बड़ा कैमियो था। हालांकि, सलमान के फैंस को निराशा हुई है थे क्योंकि उन्होंने दबंग खान की कोई तस्वीर शेयर नहीं की।

79

सलमान ने कुछ कुछ होता है में काजोल के मंगेतर अमन के रूप में एक बड़ा कैमियो किया था। हालांकि उनका स्क्रीन टाइम कम था, लेकिन उनके किरदार ने फिल्म की कहानी, खासकर क्लाइमेक्स में एक अहम भूमिका निभाई।

89

पोस्ट शेयर करते ही एक फैंस ने कमेंट किया, "और अगर मैं गलत नहीं हूं तो इस फिल्म को बनाने में आपकी सबसे ज़्यादा मदद करने वाले सलमान खान कहां हैं? आप अहसानफरामोश हैं। एक अन्य ने कमेंट किया, "लेकिन सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और आपने अभी तक उनकी तस्वीर पोस्ट नहीं की है।"

99

काजोल ने कमेंट किया, "अब तक की सबसे अच्छी फीलिंग्स।" आलिया भट्ट, ज़ोया अख्तर, रिद्धिमा कपूर साहनी जैसी अन्य हस्तियों ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

Read more Photos on

Recommended Stories