आर्थिक तंगी से जूझ रहे कुशा कपिला के एक्स-हसबैंड, मानसिक हालत भी हुई खराब!

Published : Apr 20, 2025, 11:58 AM ISTUpdated : Apr 20, 2025, 02:24 PM IST
kusha kapila zorawar singh ahluwalia

सार

कुशा कपिला के पूर्व पति जोरावर अहलुवालिया ने अपनी खराब आर्थिक और शारीरिक स्थिति के बारे में बताया है। उन्होंने अपने चाहने वालों के समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया है।

एक्ट्रेस कुशा कपिला के पूर्व पति जोरावर सिंह अहलुवालिया की मानें तो ना केवल वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, बल्कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से भी कमजोरी महसूस कर रहे हैं। जोरावर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी हेल्थ अपडेट दी है। साथ ही यह उम्मीद भी जताई है कि वे जल्दी ही जिंदगी के इस बुरे दौर से उबर जाएंगे। जोरावर के चाहने वालों को उनकी चिंत है। वे ना केवल उनके प्रति अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं, बल्कि उनके इस बुरे से उबरने के लिए दुआ भी कर रहे हैं। जोरावर ने इसके लिए अपने फॉलोअर्स और फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया है।

कुशा कपिला के पूर्व पति जोरावर सिंह अहलुवालिया का दर्द

जोरावर ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, "मेंटल हेल्थ अपडेट: पिछले हफ्ते से मैं शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत कमज़ोरी महसूस कर रहा था और मैं समझ गया हूं कि हमारी जिंदगी में कुछ दिन बेहतर होंगे। कुछ ठीक-ठाक होंगे और कुछ जाहिरतौर पर वाकई बुरे होंगे। लेकिन अपनी फैमिली, दोस्तों और प्रियजनों से बात करने के बाद मुझे पता चला कि ऐसा महसूस होना ठीक है। यह जिंदगी का ग्राफ है। कभी ऊपर तो कभी नीचे।"

जोरावर सिंह अहलुवालिया ने लिखा- मैं आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा

जोरावर ने अपनी पोस्ट में आगे यह भी कहा कि वे ज़ल्दी ही इस बुरे दौर से उबार जाएंगे। उन्होंने लिखा है, “ईमानदारी से मैं यह खुलकर कहना चाहता हूं कि मैं आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा हूं, जिसकी वजह से मुझे बहुत तनाव हो रहा है और इस तरह से महसूस हो रहा है कि मैं वहां नहीं हूं, जहां होने के बारे में मैं सोचता था। मैं जानता हूं कि चीजें बेहतर होंगी, क्योंकि वे हमेशा बेहतर होती हैं। और मैं खुद को कोट करता हूं, 'हर बार गिरकर वापस उछलने का मेरा ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।' मैं उस वंश से आता हूं, मैं योद्धाओं के कबीले से आता हूं और मेरा नाम जोरावर सिंह अहलुवालिया है, जिसने कभी हार नही मानी और ऐसा लगता है कि वह कभी हार नहीं मानेगा।”

जोरावर सिंह अहलुवालिया ने किया फैन्स का शुक्रिया अदा

जोरावर  सिंह अहलुवालिया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे समुद्र किनारे एन्जॉय करते दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंनेअपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। वे लिखते हैं, “बीते 24 घंटे से मुझे जो असीमित प्यार मिल रहा है, यह इस बात का साफ़ संकेत है कि मैं कितना भाग्यशाली हूं। यह मेरी जिंदगी की छोटी सी अड़चन है। मैंने आप सभी के मैसेज पढ़े। कई लोग हैं, जो इस स्थिति में साथ हैं। मैं आपके साथ हूं और आप सभी मेरे साथ हैं। हम सभी देर-सबेर इस स्थिति से बाहर निकल आएंगे। तब तक धैर्य रखें और यह जान लें कि यह सिर्फ एक दौर है, जिसका मतलब है कि यह टेम्पररी है। आगे और भी अच्छे दिन हमारा इंतज़ार कर रहे हैं। आप सभी का शुक्रिया, जो आपने मुझे जवाब देने और मेरा हौसला बढ़ाने के लिए वक्त निकाला। अगली बार मैं जब संवाद करूंगा तो बताऊंगा कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। चाहे बुरा हो या अच्छा। मदद मांगना आपको छोटा नहीं, बल्कि मजबूत बनाता है।”

बता दें कि जोरावर सिंह अहलुवालिया और कुशा कपिला की शादी 2017 में हुई थी। जून 2023 में उन्होंने तलाक का ऐलान किया। कुशा कपिला एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर भी हैं। वहीं जोरावर सिंह अहलुवालिया भी कंटेंट बनाते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी