
Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Relationship : युजवेंद्र चहल और आरजे महवश अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि दोनों ने इसे ऑफीशियल नहीं किया है। लेकिन उनका एक साथ दिखना और सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हुए एक दूसरे को सपोर्ट करना अफवाहों का बाजार गर्म कर रहा है। हाल ही में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले से पहले, दोनों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रोमांटिक अंदाज में देखा गया। पंजाब किंग्स के प्लेयर्स के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।
युजवेंद्र चहल और कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय टीम के दूसरे मेंबर के साथ-साथ चलते हुए देखा गया। अफवाहों के मुताबिक यह कपल बस की ओर जाते समय बेहद खुश दिखाई दे रहा था। महवश ने मैचिंग शॉर्ट्स, ग्रे जैकेट विथ व्हाइट टॉप, ब्लैक स्नीकर्स और डार्क सनग्लासेस के साथ ग्लैमरस लुक दिया। वहीं युजवेंद्र पिंक जर्सी और लूज जींस में दिखे, दोनों को टीम की बस की तरफ जाते हुए देखा गया । पिंकविला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया गया है।
बता दें कि युजवेंद्र चहल का हाल ही में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक मंजूर हुआ है। कोर्ट से मुहर लगने के बाद चहल और महवश खुलकर एक दूसरे से मिलने लगे हैं। दोनों के साथ में कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो चुके हैं।
महवश को अक्सर आईपीएल 2025 सीज़न के दौरान चहल की टीम पंजाब किंग्स का सपोर्ट करते देखा जाता है। मोहाली में में चहल के उम्दा प्रदर्शन के बाद, उन्होंने एक सेल्फी भी शेयर की थी, वहीं क्रिकेटर को टेलेंटेड प्लेयर बताते हुए उनकी तारीफ भी की थी। इसके अलावा बीते हफ़्ते, आरजे महवश ने चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के मैच में पार्टीसिपेट करते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टैंड से कई तस्वीरें शेयर की थीं।