‘Laapataa Ladies’ फिल्म के कंपेनियन के दौरान हाल ही में एक इंटरव्यू में किरण ने ये बात स्वीकार की है कि वह अपने एक्स हसबैंड के बिना फिल्म नहीं बना सकती थीं। इससे पहले आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ स्पॉट हुए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, ‘Laapataa Ladies’ : किरण राव 'लापता लेडीज़' के साथ डायरेक्शन में वापसी करने के लिए तैयार हैं, इस फिल्म को आमिर खान ( Aamir Khan ) ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है । लापता लेडीज़ की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी नवविवाहित पत्नी लापता हो जाती है।
फिल्म के कंपेनियन के दौरान हाल ही में एक इंटरव्यू में किरण राव ने ये बात एक्सेप्ट किया है कि वह अपने पूर्व पति के बिना फिल्म नहीं बना सकती थीं । इससे पहले आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ स्पॉट हुए थे।इससे पहले आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ स्पॉट हुए थे। मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता हाल ही में (13 सितंबर ) को मुंबई में एक साथ नज़र आए। इस दौरान दोनों स्माइल के साथ पोज दे रहे थे ।
आमिर खान ने हर कदम पर कियो सपोर्ट
आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव ने कहा कि AK ने उनका बहुत सपोर्ट किया है । वे उनके बिना ये मूवी डायरेकट नहीं कर पातीं, क्योंकि आमिर को स्क्रिप्ट मिल गई और उन्होंने किरण को इसे डायरेक्ट करने की पेशकश की थी जो उनके लिए सौभाग्य की बात है। किरण राव ने यह भी कहा कि 'धोबी घाट' के बाद उन्हें अपनी अगली फिल्म डायरेक्ट करने में थोड़ा समय लगा है। हालांकि अब उनके पास कुछ बेहद इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट हैं। वह कई स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं।
तलाक के बाद कैसा है आमिर और किरण का रिलेशन
बता दें कि साल आमिर खान और किरण राव ने साल 2005 में शादी की थी । ये शादी तकरीबन 16 साल तक चली, इसके बाद आमिर और किरण ने साल 2021 में तलाक लिया था । किरण ने अपने ताज़ा बयान में यह भी कबूल किया कि तलाक के बाद भी उनकी आमिर के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। उन्होंने कहा कि आमिर के साथ उनके अब भी रिश्ते अच्छे हैं। उन्हें अपनी फैमिली के लिए आज भी आमिर और उनके परिवार से सपोर्ट मिलता है।